भारत बंद BIG NEWS: भारत बंद आज…सैंकड़ों ट्रेन रद्द, स्कूल बंद, इंटरनेट पर भी रोक….कई राज्य हाई अलर्ट पर… संभलकर घर से निकलें… क्या खुला रहेगा और क्या बंद… जानिए सबकुछ…

Bharat Bandh today…hundreds of trains cancelled, schools closed, internet also banned Bharat Bandh BIG NEWS: Bharat Bandh today…hundreds of trains cancelled, schools closed, internet also banned….many states on high alert… leave the house carefully… what will be open and what will be closed… know everything नयी दिल्ली 20 जून 2022। सेना में भर्ती को लेकर केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

भारत बंद BIG NEWS: भारत बंद आज…सैंकड़ों ट्रेन रद्द, स्कूल बंद, इंटरनेट पर भी रोक….कई राज्य हाई अलर्ट पर… संभलकर घर से निकलें… क्या खुला रहेगा और क्या बंद… जानिए सबकुछ…
भारत बंद BIG NEWS: भारत बंद आज…सैंकड़ों ट्रेन रद्द, स्कूल बंद, इंटरनेट पर भी रोक….कई राज्य हाई अलर्ट पर… संभलकर घर से निकलें… क्या खुला रहेगा और क्या बंद… जानिए सबकुछ…

Bharat Bandh today…hundreds of trains cancelled, schools closed, internet also banned

नयी दिल्ली 20 जून 2022। सेना में भर्ती को लेकर केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पत्थरबाजी, हिंसा और आगजनी की तस्वीरें देश के लगभग 13 राज्यों से आ रही हैं। आज 20 जून यानी सोमवार को कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इसे लेकर RPF और GRP हाईअलर्ट पर हैं। हालिया हिंसक घटनाओं के बाद RPF और GRP काफी सतर्कता बरत रहे हैं।(Bharat Bandh today)

छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पुलिस बल तैनात रखने के निर्देश दिए गए (Chhattisgarh Police on alert Bharat bandh) हैं. ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो. इसे लेकर पुलिस की खुफिया विभाग ने सभी जिलों के एसपी और रेल पुलिस अधीक्षक को अलर्ट रहने को कहा है. 


छत्तीसगढ़ के सभी रेलवे और बस स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था: पुलिस के खुफिया विभाग की माने तो 20 जून को अग्निपथ के विरोध में भारत बंद बुलाया गया है. खुफिया विंग को अंदेशा है कि रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर प्रदर्शनकारी विरोध करने पहुंच सकते हैं. इसी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस को अलर्ट रहने कहा गया है. इधर खुफिया विभाग के निर्देश मिलने के बाद राजधानी रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. रेलवे स्टेशन में भी भारी संख्या में बल तैनात कर दिए गए. वहीं अतिरिक्त बल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए (Bharat bandh against Agnipath scheme) हैं.

राजधानी में रायपुर पुलिस को किया गया अलर्ट:छत्तीसगढ़ में अग्निपथ योजना को लेकर यदि कोई उपद्रव करने की कोशिश ( Bharat bandh against Agnipath scheme) करेगा तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी. अफसरों को साफ हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की हिंसा या हुड़दंग करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि ऐसे करते हुए कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रायपुर पुलिस भी इस मामले को लेकर अलर्ट है. एक दिन पहले ही आरपीएफ और पुलिस अफसरों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक हुई थी. इसमें रेलवे स्टेशन के नजदीकी थानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे. इस पूरे मामले पर रक्षा मंत्रालय की भी नजर है. छत्तीसगढ़ के अधिकारियों से रक्षा मंत्रालय के अधिकारी और केंद्र के आला अधिकारी संपर्क साधे हुए है.

झारखंड सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। हेमंत सोरेन सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सोमवार को कुछ संगठनों की ओर से भारत बंद की अपील की गई है। इस बंद को ध्यान में रखते हुए कल यानी सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखें। झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने यह आदेश जारी किया है। इस आदेश को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को मैसेज के जरिये भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है

भारत बंद को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। जहां कहीं भी हिंसक घटनाएं होंगी वहां तत्काल कार्रवाई की व्यवस्था की गई है। पुलिस की तैयारी है कि अलग-अलग घटना के अलग-अलग केस भी दर्ज होंगे। हिंसा में शामिल लोगों पर कार्रवाई के लिए वीडियो और फोटोग्राफी के सबूतों का इस्तेमाल किया जाएगा। (Bharat Bandh today)

भारत बंद के ऐलान के बाद RPF और GRP के अधिकारियों ने कहा है कि चप्पे-चप्पे पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. अगर कोई भी प्रदर्शनकारी हिंसा करता है, तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा. भारत बंद के दौरान हर गतिविधि की सतर्कतापूर्वक निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही मोबाइल, कैमरा, सीसीटीवी से हिंसा करने वालों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य जुटाने के आदेश दिए गए हैं. (Bharat Bandh today)

‘सेफ्टी गियर पहनें सुरक्षाकर्मी’

GRP के अधिकारियों के मुताबिक वीडियो साक्ष्य के आधार पर संदिग्धों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई होगी. सभी मामले आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किए जाएंगे. भारत बंद के दौरान हिंसा की आशंका के चलते ड्यूटी पर तैनात रहने वाले सुरक्षाकर्मियों से कहा गया है कि वह पूरे सेफ्टी गियर पहनें और स्थिति को नियंत्रण से बाहर न होने दें. (Bharat Bandh today)

केरल पुलिस ने भी भारत बंद को लेकर अपनी तैयारी को पुख्ता किया है. केरल पुलिस ने कहा है कि 20 जून को उनके सभी जवान ड्यूटी पर होंगे. इस दौरान अगर कोई किसी भी तरह की हिंसा फैलाने की कोशिश करता है तो हम उसे गिरफ्तार करेंगे. राज्य पुलिस के प्रमुख अनिल कांत ने अपने जवानों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है. जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि भारत बंद के दौरान केरल की पुलिस हिंसा करने वाले और प्रदर्शन करने वालों से कैसे निपटेगी. पुलिस प्रमुख ने भारत बंद के दौरान कोर्ट, केएसईबी ऑफिस, केएसआरटीसी, निजी बसों के साथ-साथ सरकारी दफ्तर और संस्थानों को विशेष सुरक्षा देने की बात कही है. (Bharat Bandh today)