Tina Dabi Marriage Photo : एक-दूजे के हुए IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे…रिसेप्शन के बाद तस्वीरें आई सामने…IAS की दूसरी मोहब्बत...7 महीने पहले तलाक... फिर 4 महीने के प्यार के बाद शादी... मंगेतर के साथ साड़ी पहन यूं हुईं तैयार कि हर कोई देखता रह गया खूबसूरती.... देखें शादी के खास लम्हों तस्वीरें.....
Tina Dabi marriage Photo Tina Dabi marriage Photo : जयपुर 23 अप्रैल 2022। IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की शादी खूब चर्चा में है। शादी के बाद ग्रैड रिसेप्शन को लेकर लोग जानना चाह रहे हैं।




Tina Dabi marriage Photo : जयपुर 23 अप्रैल 2022। IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की शादी खूब चर्चा में है। शादी के बाद ग्रैड रिसेप्शन को लेकर लोग जानना चाह रहे हैं। शादी के इस खास मौके की कई तस्वीरें टीना की बहन रिया डाबी ने शेयर की हैं. रिया ने एक के बाद एक, दो पोस्ट कर बहन की इंगेजमेंट और शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.
राजस्थान कैडर की IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी के ग्रैंड रिसेप्शन के बाद की तस्वीरें सामने आ गई है। जयपुर के 22 गोदाम स्थित पांच सितारा होटल में टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ। आशीर्वाद समारोह में ब्यूरोक्रेट्स और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई। कई आईएएस, आईपीएस, आरए एस अधिकारी रिसेप्शन में शामिल हुए। दिल्ली, मुंबई, यूपी से भी कई मेहमान आए। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा भी रिसेप्शन में पहुंचीं और टीना डाबी एवं प्रदीप गवांडे के शुभकामनाएं दी।
। इस तस्वीर में कपल सफेद पारंपरिक कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां टीना डाबी वाइट ब्राइडल लहंगे में नजर आईं और बालों पर बन बनाया हुआ था तो वहीं दूसरी तरफ प्रदीप गवांडे ने भी व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहनकर टीना के गले में वरमाला डाली। इस दौरान सबसे खास बात यह रही की वहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी रखी गई है और इनके सामने ही सारी रस्में अदा की गईं।
रिया के पहले पोस्ट की पहली फोटो में प्रदीप गवांडे और टीना डाबी एक-दूसरे को रिंग पहनाते दिखते हैं. इसके पोस्ट में रिया ने दो और फोटो शेयर की हैं. जिसमें IAS कपल के साथ वह भी दिखती हैं. पोस्ट के कैप्शन में रिया ने रिंग और हार्ट का इमोजी बनाया. उन्होंने इस पर 21-04-2022 की तारीख दी है.
रिया ने अपनी दूसरी पोस्ट 22-04-2022 की बताई है. इसमें प्रदीप और टीना की कई तस्वीरें हैं. सभी फोटो में वह दोनों अलग-अलग अंदाज में दिखते हैं. कभी उन दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट होती है. कभी दोनों की नजरें झुकी होती हैं. और कभी दोनों की नजरें मिलती हैं.
ऐसा ही एक फोटो है, जिसमें शादी के दौरान मौजूद लोगों की चुटकी पर कपल हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

शादी के ड्रेस में टीना बेहद ही खुबसूरत नजर आ रही है।

रिसेप्शन के दौरान कपल का स्वैग देखने लायक था। कपल के इस अंदाज की खूब तारीफ भी हुई।

शादी के दौरान आबेडकर की तस्वीर रखी थी, वहीं मौजूद लोग कपल को शुभाशीष दे रहे थे।

रिस्पेशन के दौरान दोनों जोड़े हाथ में हाथ डाले नजर आये। सेरवानी और लहंगा में टीना और प्रदीप काफी खुश नजर आ रहे थे।

शाही सोफे में बैठी तस्वीर भी सामने आयी है।

रिस्पेशन के कार्यक्रम में कई ब्यूरोक्रेट भी शामिल हुए।
