बेरोजगारी भत्ता न मिलने के विरोध में युवा मोर्चा उतरा सड़क पर... विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन व एसडीएम कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - भैयाथान के खेल मैदान में आयोजित विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कर पैदल मार्च कर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर एसडीएम सागर सिंह को राज्यपाल के नाम भाजयुमो ने ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राज्यपाल ने कहा कि भूपेश के निकम्मी सरकार ने युवाओं सहित जनता के साथ छलावा करने का काम किया है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने में सहयोग प्रदान करें।
युवा मोर्चा जिला प्रभारी विकास झा ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार को लगड़ा गूंगी बहरी सरकार कहते हुए युवाओं की आवाज को अनसुनी कहने की बात कही।छत्तीसगढ़ युवा प्रदेश है यहां के युवाओं के साथ धोखा कर उन्हें ललकारने का काम किया है। अब युवा जाग चुका है और सड़क पर आकर सत्ता को हिलाने के लिए आतुर है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के ताकत से ही प्रदेश सरकार को बदल देंगे। प्रदेश के मुखिया 20000 युवाओं को विधान सभा स्तर पर रोजगार देने की बात कहते है जबकि किसी को रोजगार नही मिला है।
धरना प्रदर्शन को प्रदेश महामंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, सत्यनारायण सिंह, मार्तंड साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शांतनु गोयल व आभार प्रदर्शन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह ने किया । इस दौरान राजीव प्रताप सिंह,बलराम सोनी,प्रकाश दुबे,लवकेश पैकरा,सुमन सिंह,सुनील साहू, आशीष प्रताप सिंह, सूरज सेट्ठी, संतलाल प्रजापति, विजय गुर्जर, विराट सिंह, लालचन्द शर्मा, शिव कुमार पांडेय, नेहा तिवारी, पुनीत पाठक, नीरज गुर्जर, संजीव दुबे, बीपी जायसवाल, संदीप दुबे,अभिषेक गुप्ता,सौरभ साहू, अखण्ड प्रताप सिंह , ज्ञान प्रकाश दुबे, जयप्रकाश पैकरा, जीतू मानिकपुरी, हरिनंदन राजवाड़े, सुरजीत,शिव कुमार, सुखदेव यादव, मनीष यादव, टोपलाल, संजय सोनपाकर, पवन वर्मा, अर्जुन राजवाड़े, शांतनु सिंह, महेंद्र दास, अभिषेक मंडल, चंदन विश्वकर्मा, विश्वरंजन गुर्जर, अरुण सिंह, आशा मिश्रा, राकेश पाठक,कुमरेश दुबे, प्रदीप सारथी, रामावतार देवांगन, खेलसाय राजवाड़े, भुनेश्वर राजवाड़े,संदीप कुशवाहा, महेंद्र यादव ,उजाला ठाकुर, बालेश्वर सिंह, यशवंत यादव,सूर्या साहू, अजित दुबे,अनोज कुशवाहा, कनेश्वर पाटिल, सीतल पाटिल, जितेंद्र कुशवाहा,ओम प्रकाश यादव, रामकुमार यादव, रमेश यादव, विजय यादव, मुकेश यादव, दीपक, मोनू विक्की विशाल अवधेश कमलेश मनीष,शुभम, राय सिंह,अविनाश दुबे, टेक बिहारी , जगदेव यादव , रोहन देवांगन सहित सैकड़ो भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।