Best RD Saving Plan : SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक या पोस्ट ऑफिस, कहां आरडी अकाउंट पर जाने कहां मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज...

Best RD Saving Plan: SBI, HDFC Bank, ICICI Bank or Post Office, where will you get the highest interest on RD account ... Best RD Saving Plan : SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक या पोस्ट ऑफिस, कहां आरडी अकाउंट पर जाने कहां मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज...

Best RD Saving Plan : SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक या पोस्ट ऑफिस, कहां आरडी अकाउंट पर जाने कहां  मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज...
Best RD Saving Plan : SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक या पोस्ट ऑफिस, कहां आरडी अकाउंट पर जाने कहां मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज...

Best RD Saving Plan :

 

रिकरिंग डिपॉजिट या RD Account एक खास तरह की टर्म डिपॉजिट होती है, जिसमें यूजर्स नियमित किस्तों में पैसा जमा करते हैं और उन्हें तय रिटर्न (Return on RD) मिलता है. इसमें रेगुलर डिपॉजिट फीचर की वजह से लोगों को निवेश (Investment) की सहूलियत मिलती है. ज्यादातर भारतीय बैंकों (Banks) में छह महीने से लेकर 10 साल की अवधि तक के लिए आरडी अकाउंट मौजूद होते हैं. इनमें ग्राहकों को अपनी जरूरत के मुताबिक अवधि चुनने का ऑप्शन मिलता है. आइए जानते हैं कि देश के शीर्ष बैंकों में मौजूदा समय में आरडी अकाउंट पर कितना ब्याज मिल रहा है. इसके साथ पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की भी ब्याज दर को जान लेते हैं. (Best RD Saving Plan)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) :

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में आम नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरडी अकाउंट पर ब्याज दरें टर्म डिपॉजिट के समान हैं. ब्याज दर 5.10 फीसदी से शुरू होकर 5.50 फीसदी तक है. एक साल से लेकर दो साल से कम की अवधि के आरडी अकाउंट के लिए बैंक 5.10 फीसदी की दर पर ब्याज दे रहा है. वहीं, दो साल से लेकर तीन साल से कम अवधि वाली आरडी पर 5.20 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है. जबकि, तीन साल से पांच साल से कम के आरडी अकाउंट पर बैंक 5.45 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. (Best RD Saving Plan)

लंबी अवधि की बात करें, तो पांच साल से 10 साल तक के आरडी अकाउंट पर बैंक में 5.50 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है.

HDFC बैंक :

HDFC बैंक में 6 से 24 महीने की अवधि वाले आरडी अकाउंट पर वर्तमान में 3.50 फीसदी से 5.10 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है. 27 महीने और 36 महीने के लिए ब्याज दर 5.40 फीसदी है. 39 महीने, 48 महीने और 60 महीने की अवधि वाले आरडी अकाउंट पर 5.60 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं, 90 महीने और 120 महीने वाली आरडी के लिए ब्याज दर 5.75 फीसदी है. रिकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज को भुगतान की तारीख से कैलकुलेट किया जाता है. (Best RD Saving Plan)

ICICI बैंक :

इस निजी बैंक में 6 महीने और 9 महीने की अवधि वाली आरडी पर क्रमश: 3.50 फीसदी और 4.40 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है. वहीं, 12 महीने, 15 महीने, 18 महीने, 21 महीने और 24 महीने की आरडी स्कीम पर 5.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. 27 महीने, 30 महीने, 33 महीने और 36 महीने के आरडी अकाउंट पर ब्याज दर मौजूदा समय में 5.4 फीसदी है. जबकि, तीन साल से पांच साल की अवधि वाले आरडी अकाउंट पर 5.60 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. पांच साल से ज्यादा और 10 साल तक के आरडी अकाउंट पर 5.75 फीसदी की ब्याज दर है. (Best RD Saving Plan)

पोस्ट ऑफिस :

पोस्ट ऑफिस में आरडी स्कीम के लिए पांच साल की अवधि तय की गई है. यह खाता खोलने की तारीख से देखी जाती है. अकाउंट को संबंधित पोस्ट ऑफिस में ऐप्लीकेशन देकर पांच साल के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है. बढ़ी हुई अवधि के दौरान ब्याज दर समान रहेगी, जिस पर अकाउंट खोला गया था. जून 2022 तिमाही के लिए ब्याज दर 5.8 फीसदी है. (Best RD Saving Plan)