Benefits of Brisk Walk: क्या आपको पता है ब्रिस्क वॉक! जाने इसके फायदे, वजन और हार्ट के लिए है बेहद मददगार...
Benefits of Brisk Walk: Do you know Brisk Walk! Know its benefits, it is very helpful for weight and heart... Benefits of Brisk Walk: क्या आपको पता है ब्रिस्क वॉक! जाने इसके फायदे, वजन और हार्ट के लिए है बेहद मददगार...




Benefits of Brisk Walk :
नया भारत डेस्क : मोटापा कम करने के लिए लोग जिम जाते हैं योगा करते हैं और कुछ लोग डाइटिंग का सहारा लेते हैं। हालांकि कुछ लोगों के पास ऑफिस और घर के काम के बाद जिम जाने का समय नहीं होता है। ऐसे लोग ब्रिस्क वॉक करके भी तेजी वजन घटा सकते हैं। ब्रिस्क वॉक से आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। वजन घटाने और फिट रहने का ये घरेलू और एकदम सरल उपाय है। इसके लिए आपको कही जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और बड़ी आसानी से मोटापा कम हो जाएगा। (Benefits of Brisk Walk)
क्या होती है ब्रिस्क वॉक
ब्रिस्क वॉक नॉर्मल वॉक से थोड़ा अलग होती है। जब आप न तो बहुत धीरे और न बहुत तेज चलते है, तो उसे ब्रिस्क वॉक कहा जाता है। ब्रिस्क वॉक से न सिर्फ तेजी से मोटापा कम होता है बल्कि कई फायदे भी मिलते हैं। ब्रिस्क वॉक करने से हार्ट हेल्दी रहता है और याद्दाश्त भी तेज होती है। जानते हैं ब्रिस्क वॉक करने के क्या हैं फायदे। (Benefits of Brisk Walk)
ब्रिस्क वॉक के फायदे
-
हार्ट को रखती है हेल्दी- रोजाना ब्रिस्क वॉक करने से हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा कम होता है। इससे ब्लड में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है। जो लोग हर रोज कम से कम 30 मिनट की ब्रिस्क वॉक करते हैं उन्हें हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है। (Benefits of Brisk Walk)
-
डायबिटीज में फायदेमंद- ब्रिस्क वॉक करने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल रहता है। इस तरह वॉक करने से शरीर में इंसुलिन सवेंदनशीलता बढती है। इससे मांसपेशियों की कोशिकाएं एक्सरसाइज करने से पहले और बाद में, ऊर्जा के लिए ग्लूकोज के लिए इंसुलिन का बेहतर उपयोग करने में मदद करती हैं। (Benefits of Brisk Walk)
-
याद्दाश्त बढ़ती है- दिमाग के लिए भी ब्रिस्क वॉक करना फायदेमंद होता है। इससे सेहत में सुधार आता है और नींद भी ठीक होती है। वॉक से याद्दाश्त मजबूत होती है। इसलिए आपको रोजाना ब्रिस्क वॉक करनी चाहिए। (Benefits of Brisk Walk)
-
ब्लड प्रेशर को करे कंट्रोल- जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन्हें ब्रिस्क वॉक जरूर करनी चाहिए। रोजाना वॉक करने से स्ट्रोक, हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर का खतरा कम होता है। हार्ट और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए वॉक जरूर करें। (Benefits of Brisk Walk)
-
वजन घटाए- ब्रिस्क वॉक एक कार्डिओ एक्सरसाइज है जिससे तेजी से वजन कम होता है। इससे पूरे शरीर की एक्सरसाइज होती है। ब्रिस्क वॉक में तेजी से कैलोरीज बर्न होती हैं और मसल्स लीन बनती है। मोटापा कम करने के लिए रोजाना 45 मिनट की ब्रिस्क वॉक करनी चाहिए। (Benefits of Brisk Walk)