Benefits of Lemon Water: खाने की इन 5 चीजों में जरूर मिलाएं नींबू का रस, हाई कोलेस्ट्रॉल और एसिडिटी जैसे इन बीमारियों से मिलती है जल्द निजात....
Benefits of Lemonade: These 5 things to eat will definitely help you get rid of these diseases like lemon juice, high cholesterol and acidity soon. Benefits of Lemon Water: खाने की इन 5 चीजों में जरूर मिलाएं नींबू का रस, हाई कोलेस्ट्रॉल और एसिडिटी जैसे इन बीमारियों से मिलती है जल्द निजात....




Benefits of Lemon Water :
नया भारत डेस्क : अच्छी सेहत के लिए नींबू का सेवन करना बेहद लाभकारी होता है। नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें कई अन्य पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. नींबू खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है और साथ ही यह हेल्थ को भी कई तरह से फायदा पहुंचाता है. कई लोगों को तो नींबू खाने की इतनी आदत होती है कि वे सुबह की शुरुआत नींबू पानी के साथ ही करते हैं. नींबू हमारे शरीर से स्टार्च को बाहर करता है और साथ ही शुगर इनटेक को कम करता है. नींबू शरीर को अंदर से तो लाभ पहुंचाता ही है लेकिन यह स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. (Benefits of Lemon Water)
यदि आप नींबू के गुणों का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में इसे शामिल करना चाहिए. यदि डेली नींबू का सेवन किया जाए तो हाइड्रेशन की समस्या छुटकारा मिलता है और साथ ही वेट लॉस में भी इससे मदद मिलती है. नींबू हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी में भी राहत पहुंचाता है. आइए जानते हैं कि नींबू खाने से कौन कौन से हेल्थ बेनेफिट्स मिलते हैं… (Benefits of Lemon Water)
खून साफ करता है नींबू:
नींबू शरीर से टॉक्सिन्स तत्वों को बाहर निकालता है और खून की सफाई करता है. नींबू में साइट्रिक एसिड और विटामिन सी के अंदर कई तरह के क्लीनिंजिंग गुण पाए जाते हैं जो शरीर में पहुंच कर विषाक्त तत्वों को बाहर करते हैं. इसके साथ ही नींबू के एंटीऑक्सीडेंट भी टॉक्सिन्स से छुटकारा दिलाते हैं. (Benefits of Lemon Water)
पाचन को बेहतर बनाता है नींबू:
नींबू पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाता है. इसलिए हर दिन आपको नींबू पानी का सेवन करना चाहिए. अगर आप इसका इस्तेमाल सुबह खाली पेट करते हैं तो इससे दिन भर आप स्वस्थ्य महसूस करेंगे और अपच, खट्टी डकारों की समस्या भी नहीं होगी. (Benefits of Lemon Water)
इम्युनिटी बढ़ाए:
बिमारी से बचने के लिए शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होना बहुत जरूरी है. नींबू में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड पाया जाता है और यह दोनों ही तत्व शरीर की इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाते हैं. इसके साथ नींबू ओरल हेल्थ को भी फायदा पहुंचाता है. नींबू खाने से मुंह के अंदर की समस्याएं जैसे मसूड़ों से रक्त निकलने की समस्या भी दूर होती है. (Benefits of Lemon Water)
पथरी की बीमारी में फायदेमंद :
कई लोगों को किडनी में पथरी की समस्या होती है. नींबू का क्षारीय गुण पथरी को बाहर करने में मदद करता है. नींबू में पाया जाने वाला साइट्रिक एसिड पथरी को पिघलाने में मदद करती है. अगर नींबू का सीमित मात्रा में डेली सेवन किया जाए तो इससे पथरी को बनने से रोका जा सकता है. (Benefits of Lemon Water)
डायबिटीज में फायदेमंद:
डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है. अगर एक बार मधुमेह हो जाए तो फिर इसे पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता. मधुमेह दूसरी कई बीमारियों के लिए भी जिम्मेदार होता है. बता दें कि डायबिटीज में खाने से निकलने वाले स्टॉर्च से शुगर का लेवल काफी तेजी से बढ़ता है. नींबू शरीर से स्टॉर्च को बाहर करके शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. (Benefits of Lemon Water)