Benefits of Hing Paste On Navel : तेल ही नहीं नाभि पर रोजाना लगाए हींग, मिलेंगे ढेरों फायदे, नहीं होगी पेट से संबंधी कोई भी समस्या...देखे पूरी डिटेल्स...
Benefits of Hing Paste On Navel: Apply asafetida daily on the navel, not only oil, you will get many benefits, there will be no stomach related problem... see full details... Benefits of Hing Paste On Navel : तेल ही नहीं नाभि पर रोजाना लगाए हींग, मिलेंगे ढेरों फायदे, नहीं होगी पेट से संबंधी कोई भी समस्या...देखे पूरी डिटेल्स...




Hing Paste on Navel:
नया भारत डेस्क : हींग खाने की खूशबू और स्वाद बढ़ाने में मदद करता है.हींग को आयुर्वेद में एक जड़ी बूटी का संज्ञा दी गई है. ये आपको हर भारतीय किचन में आसानी से मिल जाएगी. यह शरीर की कई परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है. खासतौर पर पेट से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए हींग का प्रयोग करें. हींग के इस्तेमाल से आप अपने पाचन को दुरुस्त कर सकते हैं. इसके साथ ही यह पेट की गैस और एसिडिटी की परेशानी को भी कम करता है. अधिकतर लोग हींग खाने के फायदों से अच्छी तरह से वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाभि पर हींग लगाने से भी सेहत को कई लाभ हो सकते हैं. जी हां, अगर आप रोजाना नाभि पर हींग लगाते हैं तो यह पेट दर्द, गैस की परेशानी इत्यादि को दूर कर सकता है. आइए जानते हैं नाभि पर हींग लगाने से शरीर को क्या लाभ होंगे.(Benefits of Hing Paste On Navel)
पेट गैस में आराम दिलाए -
अगर आप रोजाना अपनी नाभि पर हींग लगाते हैं तो इससे आपको पेट में बनने वाली गैस से आराम मिलेगा। खासतौर पर अगर आप खट्टी डकार से परेशान रहते है तो आप नाभि पर हींग लगा सकते हैं। इसके लिए आप थोड़े से गर्म पानी में हींग डालकर मिला लें। फिर आप इसको कॉटन बॉल की से नाभि पर लगा लें। इससे आपको खट्टी डकार, बदहजमी और गैस जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। (Benefits of Hing Paste On Navel)
पेट को ठंडा रखे -
अगर आप रोजाना अपनी नाभि पर हींग लगाते हैं तो इससे आपके पेट को ठंडक प्राप्त होती है। इसके लिए आप हींग में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाकर नाभि में डालें। फिर आप थोड़ी देर के लिए लेटे रहें। अगर आप दिन में दो बार इसको नाभि पर लगाते हैं तो इससे आपके पेट को ठंडक मिलती है। (Benefits of Hing Paste On Navel)
पेट दर्द में आराम दिलाए -
अगर आप अपनी नाभि पर रोजाना हींग लगाते हैं तो इससे आपको पेट दर्द की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आप 1 चम्मच सरसों के तेल को को गर्म कर लें। फिर आप इसमें थोड़ी सा हींग डालकर लेप बना लें। इसके बाद आप इस लेप को नाभि पर लगाएं और थोड़ी देर मसाज करें। (Benefits of Hing Paste On Navel)