Khus Curtains For Summer : गर्मी में घर को ठंडा रखेगा ये ख़ास पर्दा, साथ ही लुक भी, नही पड़ेगी AC की जरुरत, यहाँ जाने आसान ट्रिक...
Khus Curtains For Summer: This special curtain will keep the house cool in summer, as well as look good, there will be no need of AC, know the easy trick here... Khus Curtains For Summer : गर्मी में घर को ठंडा रखेगा ये ख़ास पर्दा, साथ ही लुक भी, नही पड़ेगी AC की जरुरत, यहाँ जाने आसान ट्रिक...




Khus Curtains For Summer :
नया भारत डेस्क : चिलचिलाती धूप से राहत पाने के साथ ही गर्मियों के दिनों में घर को ठंडा रखना सबसे बड़ी टेंशन होती है। हालांकि AC का इस्तेमाल करना सबसे आसान तरीका होता है लेकिन इसका असर बजट के साथ ही सेहत पर भी देखने को मिलता है। इसलिए लोग नेचुरल तरीके से ठंडक पाने के उपाय खोजने रहते हैं अगर आप भी ऐसी ही कोई तरकीब सोच रहे हैं तो आपको एक खास पर्दे के बारे में बता रहे हैं। (Khus Curtains For Summer)
खसखस के पर्दे, नाम तो शायद सुना ही होगा अगर नहीं भी जानते तो हम आपको बता देंते हैं। किस तरह खसखस के पर्दे न सिर्फ घर को ठंडा रखने में मदद करेंगे बल्कि गर्मी में घर को नया लुक भी देंगे। ऐसे में आप नेचुरल तरीके से घर को सजाने के साथ ही गर्मी से छुटकारा पा सकते हैं सीधा कहें तो एक साथ दो काम कर सकते हैं। (Khus Curtains For Summer)
खसखस के पर्दों से मिलेगी ठंडक
गर्मी में घर को नया लुक देने के साथ ही नेचुरल तरीके से ठंडा रखना चाहते हैं तो खसखस के पर्दे बड़े ही काम के हैं। क्योंकि खसखस के पर्दे को ठंडे पानी में भिगोकर लगाने से बाहर से आने वाली गर्म हवा भी ठंडी हो जाती है। दरअसल गर्म हवा जब पानी में भीगे पर्दे से होकर निकलती है तो उसका तापमान ठंडा हो जाता है। ऐसे में घर के अंदर जाने वाली हवा ठंडी हो जाती है। (Khus Curtains For Summer)
खस की मैट्स भी पर्दे का देती लुक
पुराने जमाने से ही खस से बुनी टट्टियों यानी मैट्स के इस्तेमाल से गर्मियों में घर को ठंडा रखा जाता रहा है जिन्हें आप खिड़की पर लगा सकते हैं और बेहतर ठंडक पाने के लिए बीच-बीच में पानी से भिगोते रहें। पर्दों की तरह ही जब हवा इनसे होकर गुजरेगी तो गर्म से ठंडी हो जाएगी। बता दें अलग-अलग रंगों की खस की मैट्स से घर के इंटीरियर की खूबसूरती भी बढ़ती है। तो आप मैट्स के इस्तेमाल से ठंडक पाने के साथ-साथ घर सुंदर भी बना सकते हैं। (Khus Curtains For Summer)
खसखस न सही तो ये पर्दे भी आएंगे काम
घर की खिड़कियों और बरामदे में आप हवादार पर्दे भी लगा सकते हैं ध्यान रहे कि पर्दे मोटे नहीं बल्कि हल्के होना चाहिए। ताकि घर में हवा आती रहे, इसके लिए पेस्टल या हेल्के रंगों के पर्दों का इस्तेमाल करना बेहतर रहता है क्योंकि लाइट कलर को देखकर ही कूलिंग का अहसास होने लगता है साथ ही तापमान भी कम होता है। हल्के और हवादार पर्दों में आप कॉटन खरीद सकते हैं। (Khus Curtains For Summer)
लंबाई का भी रखना होता ध्यान
गर्मियों में पर्दे लगाते समय लंबाई का भी ध्यान रखना होता है इसलिए जब भी आप समर में पर्दे खरीदें या फिर लगाएं, तो ये जरूर देंखे कि लम्बाई ना छोटी हो और ना ही ज्यादा। ऐसे में अगर आप खिड़कियों पर पर्दे लगा रहे हैं, तो लंबाई थोड़ा नीचे तक ही रखें जबकि दरवाजों में कार्पेट से सटा रख सकते हैं। इस तरह से पर्दे लगाने से वो बार-बार हटेंगे नहीं। (Khus Curtains For Summer)