Vastu Tips For New Year: नए साल की शुरुआत में घर में जरूर लगाएं ये 4 पौधे! घर में आएगी सुख-समृद्धि, साथ ही खुशियों से भरा रहेगा आपका घर...

Vastu Tips For New Year: Be sure to plant these 4 plants in the house at the beginning of the New Year! Happiness and prosperity will come to your house, and your house will also be filled with happiness... Vastu Tips For New Year: नए साल की शुरुआत में घर में जरूर लगाएं ये 4 पौधे! घर में आएगी सुख-समृद्धि, साथ ही खुशियों से भरा रहेगा आपका घर...

Vastu Tips For New Year: नए साल की शुरुआत में घर में जरूर लगाएं ये 4 पौधे! घर में आएगी सुख-समृद्धि, साथ ही खुशियों से भरा रहेगा आपका घर...
Vastu Tips For New Year: नए साल की शुरुआत में घर में जरूर लगाएं ये 4 पौधे! घर में आएगी सुख-समृद्धि, साथ ही खुशियों से भरा रहेगा आपका घर...

Vastu Tips For New Year :

 

नया भारत डेस्क : वास्तु में हर चीज रखने की एक निश्चित दिशा बताई गई है. वास्तु में पौधों और फूल से जुड़े भी कुछ खास नियम बनाए हैं. वास्तु के अनुसार कुछ पौधे और फूल ना केवल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि इन्हें लगाने से घर में सुख-शांति भी आती है. आज हम आपको बताएंगे कि साल 2024 में आप वास्तु के अनुसार किन पौधों को घर में लाकर लगाएं जिससे आपके में सुख-समृधि आएगी, और आने वाला साल खुशियों से भर जाएगा. (Vastu Tips For New Year)

रातरानी (Vastu Tips For New Year)

साल 2024 में आपको अपने घर में रातरानी के फूल जरूर लगाने चाहिए. ये फूल रात में महकते हैं जबकि बाकी अन्य फूल सूर्यास्त के बाद मुरझा जाते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक रातरानी के फूलों की महक से मानसिक तनाव कम होता है. वास्तु के अनुसार घर में रातरानी लगाने से घर के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ता है और वैवाहिक जीवन भी सुखद रहता है. (Vastu Tips For New Year)

चंपा (Vastu Tips For New Year)

चंपा के पौधे हमेशा हरे रहते हैं और इसके फूल हल्के पीले रंग के होते हैं. चंपा में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं.वास्तु शास्त्र में चंपा के कई फायदे बताए गए हैं. वास्तु के अनुसार जिस घर में चंपा का पौधा होता है वहां से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. इसके प्रभाव से परिवार के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है और घर में संपन्नता आती है. (Vastu Tips For New Year)

चमेली (Vastu Tips For New Year)

चमेली का पौधा अपनी महक के लिए जाना जाता है.वास्तु शास्त्र में चमेली को घर में लगाना बेहद शुभ माना गया है.चमेली के फूल घर में मौजूद सदस्यों के भाव और विचार को सकारात्मक बनाते हैं. इसे लगाने से घर के सदस्यों के अंदर का आत्मविश्वास बढ़ता है.इस लगाने से घर के सदस्य किसी भी काम को नयी ऊर्जा के साथ करते हैं. (Vastu Tips For New Year)