Black Hair Remedies : कम उम्र में ही बाल हो रहे है सफ़ेद, इन असरदार उपाय से बालों को करें काला, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...
Black Hair Remedies: Hair is turning gray at an early age, make your hair black with these effective remedies, know how to use it... Black Hair Remedies : कम उम्र में ही बाल हो रहे है सफ़ेद, इन असरदार उपाय से बालों को करें काला, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...




Black Hair Remedies :
नया भारत डेस्क : पहले सफेद बालों को देखकर उम्र का अंदाजा लगाया जाता था, लेकिन अब युवाओं के बाल ज्यादा सफेद हो रहे हैं। सफेद बाल न केवल आपकी खूबसूरती को बिगाड़ते हैं बल्कि इन्हें कलर करने का झंझट भी परेशान करता है। कैमिकल वाले कलर लगाने से बालों का सफेद होना और बढ़ जाता है। (Black Hair Remedies)
इसलिए अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो बेहतर होगा कि नेचुरल और कुछ आयुर्वेदिक तरीकों से बालों को काला बनाने की कोशिश करें। आयुर्वेद में ऐसी कई चीजें है जो बालों को काला बनाने में मदद करती हैं। आज हम आपको ऐसे ही दो असरदार उपाय बता रहे हैं जो सफेद बालों को काला बनाने में आपकी मदद करेंगे। (Black Hair Remedies)
शिकाकाई पाउडर और दही- बालों के सफेद होने की समस्या को दूर करने के लिए शिकाकाई और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे स्कैल्प पर लगाएं और 1 घंटे बाद पानी से धो लें। आयुर्वेद में शिकाकाई का इस्तेमाल बालों को हेल्दी रखने के लिए किया जाता है। इससे बाल काले भी होते हैं। शिकाकाई एक एक नेचुरल शैम्पू के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। आप बालों पर रीठा, आंवला और शिकाकाई के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। (Black Hair Remedies)
मेहंदी और कॉफी- बालों को नेचुरली काला बनाने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ लोग मेहंदी के कलर की वजह से इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन बालों को काला बनाने के लिए मेहंदी में कॉफी पाउडर मिलाकर उपयोग करें। इसके लिए उबलते पानी में 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर डालें और ठंडा होने दें। अब इसी पानी से मेहंदी घोल लें और थोड़ी देर रख दें। अब मेहंदी को बालों पर लगा लें और कवर कर लें। करीब 1-2 घंटे बाद बालों को पानी से वॉश कर लें। (Black Hair Remedies)