बीरा जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड इंटर कॉम्पिटिशन का हुआ समापन

बीरा जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड इंटर कॉम्पिटिशन का हुआ समापन
बीरा जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड इंटर कॉम्पिटिशन का हुआ समापन

 भीलवाड़ा। बीरा जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड इंटर कॉम्पिटिशन का माहेश्वरी पब्लिक स्कूल आजादनगर में समापन हुआ। जिम्नास्टिक कोच बीरा सुवालका ने बताया कि, बालक वर्ग में अर्पित, आंजनेय, इयान, गोतम, काव्यांस, प्रियांशु, युवराज ,अरनव, प्रेरक, आगम विजेता रहे। बालिका वर्ग में अनुष्का, उन्नति, कविशा,सुहानी, काशवी, प्रगति,आशा, इयाना, निया, किआरा, जिनिशा विजेता रही। मुख्य अतिथि के रूप में भीलवाड़ा जिम्नास्टिक संघ के सचिव कैलाश मूंदड़ा, गोपाल सुवालका, मुकेश कुमावत, महेश टांक, कृष्णकांत टांक, सुरेंद्र, अस्मिन और सोनू सुवालका उपस्थित रहे।