5 दिन बंद रहेंगे बैंक: अभी निपटा लें अपने जरूरी काम.... इस हफ्ते 5 दिन बैंकों में कामकाज रहेगा बंद.... ब्रांच जाने से पहले यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट.....

5 दिन बंद रहेंगे बैंक: अभी निपटा लें अपने जरूरी काम.... इस हफ्ते 5 दिन बैंकों में कामकाज रहेगा बंद.... ब्रांच जाने से पहले यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट.....

डेस्क। नवंबर की शुरुआत त्योहारों से हुई है। पहले हफ्ते के बाद दूसरे हफ्ते में भी कई राज्यों में त्योहारों का माहौल है। ऐसे में इन राज्यों में ज्यादातर विभागों में छुट्टी रहेगी। इसी कड़ी में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने महीने की शुरुआत में ही बैंकों के अवकाश की सूची जारी कर दी थी। दूसरे सप्ताह में अलग-अलग राज्यों में मिलाकर 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इनमें कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों में एक साथ नहीं रहेंगी। कुछ राज्यों में वहां मनाए जाने वाले त्योहारों और पर्वों के आधार पर अतिरिक्त छुट्टी रहेंगी। राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों के हिसाब से ही छुट्टी होंगी।

इस दिन बैंक बंद रहेंगे –

10 नवंबर- छठ पूजा के मौके पर पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे

11 नवंबर- इस दिन भी छठ पूजा के चलते पटना के बैंकों में छुट्टी रहेगी

12 नवंबर- वांगला महोत्सव के अवसर पर शिलांग के सभी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा

13 नवंबर- नवंबर का दूसरा शनिवार (Second Saturday) होने के चलते बैंक बंद रहेगा

14 नवंबर- देशभर के बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी

इस लिस्ट के आधार पर बैंक के ग्राहक बैंकों से जुड़ा कोई भी काम ब्रांच जाकर करवा सकते हैं। बता दें नवंबर के पहले हफ्ते में भी कई दिन बैंक बंद थे जिसके चलते, ज्यादातर लोग अपने काम नहीं निपटा पाए होंगे। तो वह लोग अब जाकर काम निपटा सकते हैं, क्योंकि इस महीने बैंक कई और दिन भी बंद रहेंगे। इसलिए लिस्ट के मुताबिक जब मौका मिले बैंक जाकर अपना काम कर लें।

5 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा

दरअसल नवंबर के दूसरे हफ्ते में 5 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। इसलिए अगर आप भी कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो जल्दी ही इन्हें निपटा लें वरना दिक्कत हो सकती है। बता दें कि, नवंबर तक लगभग सभी काम फुल एंड फाइनल होने लग जाता है। क्योंकि दिसंबर आखिरी महीना होता है। उससे पहले सभी विभागों को एक लिस्ट तैयार करनी होती है।