Bank Rules: अलर्ट ! एक से अधिक है बैंक में खाते तो हो जाए सावधान नही तो होंगे ये बड़े नुकसान, जानिए पूरी डिटेल्स.
Bank Rules: Alert ! If there is more than one account in the bank, be careful otherwise it will be a big loss, know full details. Bank Rules: अलर्ट ! एक से अधिक है बैंक में खाते तो हो जाए सावधान नही तो होंगे ये बड़े नुकसान, जानिए पूरी डिटेल्स.




Bank Rules:
अगर आपने भी एक से ज्यादा बैंकों में अपना खाता खोला है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. मल्टीपल बैंक अकाउंट से आपको आर्थिक नुकसान के साथ और भी कई परेशानियां हो सकती है. इतना ही नहीं, अगर आप टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स से सलाह लें तो वी भी आपको सिंगल एकाउंट रखने की सलाह देते हैं. आइए जानते हैं एक से ज्यादा अकाउंट रखने की खामियों को. (Bank Rules)
मल्टीपल बैंक के नुकसान
अगर आपके कई बैंकों में अकाउंट हैं तो पहला और बड़ा नुकसान मेंटेनेंस को लेकर है. सभी का अपना अलग-अलग मेंटिनेंस चार्ज, डेबिट कार्ड चार्ज, SMS चार्ज, सर्विस चार्ज, मिनिमम बैलेंस चार्ज होता है. यानी जितने बैंकों में अकाउंट होंगे, आपको उसके अलग-अलग चार्जेज देने होंगे. साथ ही अगर मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं तो इसके बदले बैंक तगड़ा चार्ज वसूलते हैं. (Bank Rules)
रिटर्न फाइल करना आसान
टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सिंगल बैंक अकाउंट है तो रिटर्न फाइल करना आसान होता है. दरअसल, आपकी कमाई की पूरी जानकारी सिंगल अकाउंट में राहती है. अलग-अलग बैंक अकाउंट रहने से यह कैलकुलेशन मुश्किल हो जाता है. ऐसे में टैक्स विभाग आपको नोटिस जारी कर सकता है. (Bank Rules)
टैक्सपेयर्स देंगे कैलकुलेशन
नए नियम के तहत अब सैलरी इनकम के अलावा दूसरे सोर्स से होने वाली इनकम, जैसे डिविडेंड इनकम, कैपिटल गेन इनकम, बैंक डिपॉजिट इंट्रेस्ट इनकम , पोस्ट ऑफिस इंट्रेस्ट इनकम की जानकारी पहले से भरी होगी. अभी तक टैक्सपेयर्स को इसका अलग से कैलकुलेशन करना होता था. अब ये तमाम जानकारी पहले से भरी हुई आएगी. यह जानकारी PAN कार्ड की मदद से हासिल की जाएगी. (Bank Rules)
खाता हो जाएगा बंद
अगर किसी सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट में एक साल तक किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं किया जाता है तो वह Inactive Bank Account में बदल जाता है. दो सालों तक ट्रांजैक्शन नहीं होने पर वह Dormant Account या Inoperative में बदल जाता है. ऐसे में आपके साथ फ्रॉड की संभावना बढ़ जाती है. बैं (Bank Rules)
बैंक वसूलती है एक्स्ट्रा चार्ज
इसके अलावा प्राइवेट बैंकों का मिनिमम बैलेंस चार्ज बहुत ज्यादा होता है. जैसे HDFC Bank का मिनिमम बैलेंस 10 हजार रुपये है. ग्रामीण इलाकों के लिए यह 5000 रुपये है. यह बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर एक तिमाही की पेनाल्टी 750 रुपये है. इसलिए अगर आप एक बैंक रखते हैं तो आपको ज्यादा फायदा होगा. (Bank Rules)
हजारों का होगा नुकसान
अगर आपका मल्टीपल बैंक अकाउंट है तो हर महीने हजारों रुपये केवल मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने में लग जाएंगे. इससे आपके इन्वेस्टमेंट पर असर होता है. जिस पैसे पर आपको कम से कम 7-8 फीसदी का रिटर्न मिलना चाहिए, वह पैसा आपका मिनिमम बैलेंस के रूप में रखा रहेगा. इसी पैसे को सही जगह निवेश करने पर 7-8 फीसदी तक का रिटर्न आसानी से पाया जा सकता है. (Bank Rules)