Bank Holidays : बड़ी खबर! 28 जुलाई को होगा बड़ा फैसला संभव, अब हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने क्या है नया नियम…
Bank Holidays : Big news! A big decision will be possible on July 28, now banks will be closed for 2 days a week, know what is the new rule… Bank Holidays : बड़ी खबर! 28 जुलाई को होगा बड़ा फैसला संभव, अब हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने क्या है नया नियम…




Bank Holidays :
नया भारत डेस्क : अब सप्ताह में दो दिन बैंक बंद आपको नजर आ सकता है। दरअसल, बैंकों में दो दिन के साप्ताहिक अवकाश पर लंबे समय से बात चल रही है जिसकी खबरें पहले भी आ चुकी है। इस मुद्दे पर 28 जुलाई को निर्णय लिया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन (आईबीए) अगले हफ्ते शुक्रवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के साथ बैठक करने वाला है। इस बैठक में फैसला लिये जाने की संभावना है। (Bank Holidays)
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मुताबिक पिछली चर्चा में 5 दिन के बैंकिंग कार्य का मुद्दा उठाया गया था। इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन ने बताया कि यह मुद्दा विचाराधीन है और इस पर काम किया जा रहा है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की मानें तो इसमें तेजी लाने का अनुरोध किया गया है ताकि बिना किसी देरी के प्रति सप्ताह पांच बैंकिंग दिन शुरू किए जा सकें। (Bank Holidays)
हालांकि, बैंक कर्मचारियों के लिए दैनिक कामकाजी समय में 40 मिनट की बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके लिए 28 जुलाई को मीटिंग रखी गई है। इस मीटिंग में कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इस पर वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक की मंजूरी भी जरूरी है। (Bank Holidays)
अभी क्या है नियम: वर्तमान में बैंक महीने में पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं लेकिन अब मांग की गई है कि बैंकों के लिए कार्य दिवस सप्ताह में केवल पांच दिन ही रहें, साथ ही कर्मचारियों को 2 दिन का साप्ताहिक अवकाश मिले। बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में पांच कार्य दिवसों का नियम लागू किया जा चुका है। (Bank Holidays)
अगस्त में कितनी छुट्टियां: इस साल अगस्त महीने में बैंक देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल 14 दिन बंद रहने वाले हैं। हालांकि, छुट्टियों के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं और एटीएम सर्विसेज में कोई दिक्कत नहीं आएगी। 14 दिन की छुट्टियों में महीने का दूसरा और चौथा शनिवार के अलावा रविवार शामिल है। (Bank Holidays)