भूत-पिशाच निकालने के बहाने अय्याश तांत्रिक ने किया रेप: तंत्र का सहारा लेकर ढोंगी करता था रेप.... 400 परिवारों को किया बर्बाद.... भूत उतारने के नाम पर महिलाओं की इज्जत लूटता था तांत्रिक.... पकड़ा गया तो पुलिस को भी डराने लगा.....
Ayyash tantrik arrested pretext expelling ghosts vampires tantrik raped girl caught




..
Ayyash tantrik Rajendra Valmiki arrested in Ajmer: राजस्थान के अजमेर में एक नकली तांत्रिक ने एक परिवार को अपने चंगुल में फंसाकर परिवार की एक बेटी के साथ बलात्कार किया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। अजमेर पुलिस ने एक शातिर, ढोंगी और अय्याश तांत्रिक राजेन्द्र वाल्मिकी (Rajendra Valmiki) को गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह थी कि पकड़े जाने के बाद वह पुलिस को भी डराने की कोशिश करने लगा। लोगों को मौत का खौफ दिखाकर वह अब तक 300 से 400 परिवारों को बर्बाद कर चुका है।
सैंकड़ों महिलाओं और बच्चियों की इज्जत से खेल चुका है। उसकी करतूतें सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है। वह उससे पूछताछ में जुटी है। आदर्श नगर थाने पर एक पीड़िता ने उपस्थित होकर अपनी आपबीती सुनाई तो पुलिस के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पुलिस ने तुरंत तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए और दिल्ली से उसे धरदबोचा। आरोपी अय्याश है। उसके मोबाइल की पड़ताल में जुए और सट्टे के काले कारोबार से भी जुड़े होने के सबूत मिले हैं।
एएसपी विकास सांगवान ने बताया की इस पाखंडी दुष्कर्मी बाबा को सलाखों के पीछे लाने के लिए अजमेर की पीड़िता ने साहसी कदम उठाया। उसने अपने परिवार के विरुद्ध जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पीड़िता के परिजनों ने बाबा से संपर्क कर उनकी बेटी पर साये, भूत प्रेत को उतारने के लिए मोटा पैसा दिया। और उसकी एवज में इस ढोंगी बाबा ने उनके परिवार की इज्जत को ही तार तार कर दिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने जब आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस पर भी अपने तंत्र मंत्र का असर दिखाना शुरू कर दिया।
लेकिन कानून के शिकंजे से ज्यादा देर तक ढोंगी बच नहीं सका। जब पुलिस पीडिता के घर पहुंची तब पुलिस जाप्ते को देखकर ढोंगी तांत्रिक ने रफू चक्कर होने की कोशिश की। लेकिन जब पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया तो शुरू में अकड़कर पुलिस को भी अपने शैतानी ताकतों के नाम पर डराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की सख्ती और मनौवैज्ञानिक पूछताछ के आगे ढोंगी तांत्रिक की एक नहीं चली और पूरी वारदात कबूल की।