CG BJP नेता ने की खुदकुशी : प्रेमिका की बेवफाई से नाराज भाजयुमो नेता ने की आत्महत्या...पर्स से मिला सुसाइड नोट, प्रेम प्रसंग की बात….पहले कलाई काटी, फिर लगा ली फांसी......




डेस्क :- दुर्ग जिले में भाजपा से जुड़े एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक का नाम गोपाल सिंह राजपूत (30) है। पुलिस ने मौके से दो पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। गोपाल राजनीतिक रूप से सक्रिय था। पिछले कार्यकाल में भाजयुमो का जिला कार्यकारिणी सदस्य रहा था और बजरंग दल से भी जुड़ा हुआ था। वो कैरियर पब्लिक स्कूल के पास शंकर नगर का रहने वाला था। मोहन नगर पुलिस ने खुदकुशी का मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच में जुट गई है।
वहीँ पुलिस को मौके से दो पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आत्महत्या का कारण अपनी प्रेमिका की बेवफाई को बताया है।
खाने के बाद 12 बजे के बीच सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था। जब दरवाजा नहीं खुला तो पिता उसे उठाने के लिए पहुंचे तो रूम का दरवाजा अंदर से लाॅक था। काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो मृतक केे बड़े भाई ने दरवाजे का लाॅक तोड़कर अंदर देंखा तो गोपाल फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा गया।
मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गोपाल सिंह की जेब से नया ब्लेड बरामद किया गया है। लेकिन उस ब्लेड पर खून के निशान नहीं मिले है। बताया जा रहा है कि जिस तरह से बाएं हाथ को दो जगहों से काटा गया है, वो ब्लेड से ही काटा जा सकता है। लेकिन पुलिस को मौके से वो ब्लेड नहीं मिला है। जिससे गोपाल ने अपने हाथ को काटा था।