Amazon Shopping: Amazon के यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट! अब अमेज़न पर shopping करना हो गया महंगा...जानिए क्यों?

Amazon Shopping: Big update for Amazon users! Now shopping on Amazon has become expensive... know why? Amazon Shopping: Amazon के यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट! अब अमेज़न पर shopping करना हो गया महंगा...जानिए क्यों?

Amazon Shopping: Amazon के यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट! अब अमेज़न पर shopping करना हो गया महंगा...जानिए क्यों?
Amazon Shopping: Amazon के यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट! अब अमेज़न पर shopping करना हो गया महंगा...जानिए क्यों?

Amazon Shopping Hike :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप बेहतर ऑफर और डिस्काउंट के लिए अमेजन से नियमित रूप से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आने वाले दिनों में आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. 31 मई के बाद से अमेजन की दुकान भी महंगी हो जाएगी. अब से ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. (Amazon Shopping Hike)

अगर आप भी अमेजन से शॉपिंग करते हैं तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है. 31 मई के बाद से अमेजन की दुकान भी महंगी हो जाएगी. अब से ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदारी करने पर पहले लोगों को बंपर डिस्काउंट का फायदा मिलता था, लेकिन अब आपको शॉपिंग करने पर ज्यादा रुपये देने होंगे. (Amazon Shopping Hike)

बढ़ गया कमीशन चार्ज :

आपको बता दें अमेजन ने सेलर्स फीस और कमीशन चार्ज बढ़ा दिया है, जिससे प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ सकती हैं. बता दें ये चार्ज कुछ खास कैटेगिरी के प्रोडक्ट्स पर बढ़ाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इलेक्ट्रॉनिक्स और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की शॉपिंग करने पर ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

31 मई से लागू होंगे नए रेट्स

एक्सपर्ट का मानना है कि शुल्क में हुए इजाफे की वजह से अमेजन पर मिलने वाले प्रोडक्ट्स भी महंगे हो जाएंगे. सेलर इसका बोझ ग्राहक पर डाल सकते हैं. बढ़े हुए चार्ज 31 मई के बाद से लागू हो जाएंगे. (Amazon Shopping Hike)

कौन से प्रोडक्ट हो सकते हैं महंगे?

कपड़े, ब्यूटी प्रोडक्ट, किराने का सामान और दवाइयों समेत कई प्रोडक्ट्स महंगे हो सकते हैं. इसके अलावा प्रोडक्ट के रिटर्न को लेकर भी प्लेटफॉर्म की फीस में इजाफा हो सकता है. (Amazon Shopping Hike)

कितना हुआ है कीमतों में इजाफा?

आपको बता दें काउंटर दवाइयों के लिए सेलर्स की फीस 500 रुपये या फिर उससे कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स पर 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का फैसला लिया गया है. वहीं, 500 रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाले प्रोडक्ट्स पर इस फीस को 15 फीसदी कर दिया गया है. (Amazon Shopping Hike)