Alert News: सावधान! कभी भी हैक हो सकता है फोन, बचने के लिए तुरंत करें ये काम...

Alert News: Be careful! Phone can be hacked anytime, to avoid it do this work immediately. Alert News: सावधान! कभी भी हैक हो सकता है फोन, बचने के लिए तुरंत करें ये काम...

Alert News: सावधान! कभी भी हैक हो सकता है फोन, बचने के लिए तुरंत करें ये काम...
Alert News: सावधान! कभी भी हैक हो सकता है फोन, बचने के लिए तुरंत करें ये काम...

Alert News :

 

नया भारत डेस्क : भारत सरकार ने भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी कर दी है और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका डिवाइस कभी भी हैक हो सकता है. दरअसल स्मार्टफोन यूजर्स सिर्फ कॉलिंग या फिर मैसेजिंग के लिए ही अपने फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं बल्कि बैंकिंग से लेकर कई सारी एक्टिविटीज में स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आपका स्मार्टफोन जानकारी का भंडार रहता है और अगर यह जानकारियां लीक हो जाए तो आपका काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है और आपको लाखों की चपत भी लग सकती है. (Alert News)

एंड्रॉयड फोन यूजर्स पर खतरा

जारी वॉर्निंग में बताया है कि एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android OS) में कई कमजोरियां स्पॉट की हैं, जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. यह एक तरह के सिक्योरिटी लूप होल हैं, जिनसे हैकर्स फोन तक पहुंच सकते हैं. इसमें हाल ही में लॉन्च हुआ Android 13 भी शामिल है. CERT-In के मुताबिक एंड्रॉयड ओएस में मौजूद इन खामियों से एंड्रॉयड 10, 11, 12, 12L और एंड्रॉयड 13 के यूजर्स प्रभावित हैं. आपको बता दें कि इस वक्त अधिकतर यूजर्स के पास एंड्रॉयड 13 वर्जन वाला फोन है. इन खामियों की मदद से हैकर्स आपके फोन से फोटो, पर्सनल डिटेल, बैंकिंग डिटेल समेत कई जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आपके फोन में मैलवेयर वाले एप भी रिमोटली इंस्टॉल किए जा सकते हैं. (Alert News)

सुरक्षित रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

एंड्रॉयड मोबाइल को सेफ रखने के लिए CERT-In की तरफ से कुछ सलाह दी हैं, जिन्हें फॉलो करके यूजर्स खुद को सेफ रख सकते हैं. बताते चलें कि इन खामियों को स्पॉट करके गूगल सिक्योरिटी पैच जारी कर चुका है. इसके लिए यूजर्स Android Security Bulletin-August 2023 की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि यूजर्स फोन को अपडेट कर लें. (Alert News)

Android phone को ऐसे करें अपडेट

Android phone यूजर्स पहले मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद सिस्टम पर क्लिक करें और फिर सिस्टम अपडेट्स पर जाएं. अगर अपडेट आ गया है, तो उसे तुरंत इंस्टॉल कर लें. किसी भी ऐप्स को इंस्टॉल करने से पहले ध्यान दें कि वह ट्रस्टेड सोर्स से ही इंस्टॉल किया जाए. (Alert News)