Cherry Tomato is Very Beneficial : चेरी टोमेटो है सेहत के लिए बड़े लाभकारी! खाने में जरूर करें इनका इस्तेमाल...
Cherry Tomato is Very Beneficial: Cherry Tomato is very beneficial for health! Do use them in food... Cherry Tomato is Very Beneficial : चेरी टोमेटो है सेहत के लिए बड़े लाभकारी! खाने में जरूर करें इनका इस्तेमाल...




Cherry Tomato is Very Beneficial :
नया भारत डेस्क : जहां आजकल टमाटर का बढ़ता दाम सभी के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है, तो हमने सोचा क्यों न इस दौरान चेरी टोमेटो की बात की जाए. जुकिनी पास्ता की टॉपिंग से लेकर इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग रेसिपीज रील्स में चेरी टमाटर काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. हालांकि, आपमें से कई लोग इसे इस्तेमाल कर चुके होंगे, तो कुछ लोगों ने इसे ट्राई नहीं किया होगा. साइज में बिल्कुल चेरी जैसे दिखने वाले यह टमाटर हल्के स्फेरिकल होते हैं. (Cherry Tomato is Very Beneficial)
आमतौर पर यह बिल्कुल सामान्य टमाटर की तरह लाल रंग के होते हैं परंतु यह नारंगी, पीला, हरा, बैंगनी और काले रंग में भी पाए जाते हैं. चलिए जानते हैं चेरी टमेटो में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की गुणवत्ता के बारे में साथ ही जानेंगे यह सेहत के लिए किस तरह फायदेमंद होते हैं. (Cherry Tomato is Very Beneficial)
चेरी टोमेटो में मौजूद हैं ये पोषक तत्व
चेरी टोमाटो में कई महत्वपूर्ण विटामिन, मिनरल्स, अमीनो एसिड, फैटी एसिड, कैरेटोनॉइड एंटीऑक्सीडेंट, फाइटोस्ट्रोल और फेनोलिक कंपाउंड मौजूद होते हैं, यह सभी सेहत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. इसके अलावा यह हेल्दी कार्बोहाइड्रेट, सोडियम, विटामिन A, विटामिन C, विटामिन E, आयरन, पोटेशियम, फास्फोरस, मैंगनीज, कैल्शियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों का बेहतरीन स्रोत है. (Cherry Tomato is Very Beneficial)
चेरी टोमेटो हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है
चेरी टोमेटो में मौजूद प्लांट कंपाउंड ब्लड वेसल्स वॉल को प्रोटेक्ट करते हुए हृदय संबंधी समस्याओं को होने से रोकते हैं. इसके अलावा लाइकोपिन यह सुनिश्चित करती है कि आपका शरीर कितने मात्रा में कोलेस्ट्रॉल को डाइजेस्ट कर रहा है और कितना फैट स्टोर कर रहा है. यह दोनों फैक्टर हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. (Cherry Tomato is Very Beneficial)
ब्लड प्रेशर करे सामान्य
इसके साथ ही इसमें मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड फैट मेटाबॉलिज्म को इनफ्लुएंस करती है, वहीं स्टडी की मानें तो नियमित रूप से फेनोलिक एसिड युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन ब्लड प्रेशर को सामान्य रहने में मदद करता है. (Cherry Tomato is Very Beneficial)
हड्डियों को मजबूती दे
चेरी टोमेटो में मौजूद लाइकोपीन हड्डियों की सेहत को बढ़ावा देते हैं। खासकर महिलाओं में ओस्टियोपोरोसिस का खतरा अधिक होता है, ऐसे में इसका सेवन इस समस्या से निजात पाने में उनकी मदद करता है। जो व्यक्ति नियमित रूप से चेरी टमाटर का सेवन करते हैं, उनमें बोन डेंसिटी लॉस का खतरा अन्य लोगों की तुलना में काम होता है.
डिजीज प्रोटेक्शन
चेरी टोमाटो में मौजूद कंपाउंड ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाव में मदद करता है। ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस एंटीऑक्सीडेंट और फ्री रेडिकल्स के असंतुलन से शरीर में होने वाले नुकसान जैसे कि कैंसर, डायबिटीज, हार्ट और किडनी डिजीज की स्थिति को कहते हैं. (Cherry Tomato is Very Beneficial)
त्वचा के लिए फायदेमंद
बढ़ती उम्र के साथ और सूरज की किरणों के हानिकारक प्रभाव से स्किन ड्राई होना शुरू हो जाती है और इस पर पिगमेंटेशन, रिंकल्स नजर आने लगते हैं, साथ ही साथ यह त्वचा संबंधी अन्य परेशानियों को भी बढ़ावा देती हैं. ऐसे में कैरेटोनॉइड, पॉलीफेनॉल और एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से त्वचा पर पड़ने वाले सूरज की किरणों के हानिकारक प्रभाव को कम किया जा सकता है. चेरी टमाटर में इन सभी पोषक तत्वों की गुणवत्ता मौजूद होती है. तो इसका सेवन हमारी skin के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. (Cherry Tomato is Very Beneficial)
एंटी कैंसर प्रॉपर्टी बनाती है
चेरी टोमेटो में एंटी कैंसर प्रॉपर्टी पाई जाती है, खासकर यह ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर के खिलाफ प्रभावी रूप से कार्य करता है। 2013 में प्रकाशित एक रिव्यु के अनुसार नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में चेरी टमाटर के सेवन से प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम हो जाता है.