Ajab-Gajab Love : सहेली के प्यार में पागल हुई तीन बच्चों की मां! बच्चों को लेकर घर से भागी, कहा-... जाने पूरा मामला...

Ajab-Gajab Love: The mother of three children fell madly in love with her friend! Ran away from the house with the children, said- ... know the whole matter ... Ajab-Gajab Love : सहेली के प्यार में पागल हुई तीन बच्चों की मां! बच्चों को लेकर घर से भागी, कहा-... जाने पूरा मामला...

Ajab-Gajab Love : सहेली के प्यार में पागल हुई तीन बच्चों की मां! बच्चों को लेकर घर से भागी, कहा-... जाने पूरा मामला...
Ajab-Gajab Love : सहेली के प्यार में पागल हुई तीन बच्चों की मां! बच्चों को लेकर घर से भागी, कहा-... जाने पूरा मामला...

Ajab-Gajab Love :

 

नया भारत डेस्क : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक महिला अपनी सहेली के प्यार में इस कदर पागल हुई कि उसने पति को ही छोड़ दिया और अपने 3 बच्चों को लेकर सहेली के साथ घर से गायब हो गई. महिला के पति ने गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई तो उसके बाद जो कहानी निकलकर सामने आई उसने सबको चौंका दिया. इससे पहले महिला की गुमशुदगी को लेकर पति द्वारा जिले के बिछवां पुलिस स्टेसन में तीन माह पहले एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला जब थाने पहुंची तो पति और दूसरे परिजन भी वहां पहुंचे. उन्होंने साथ चलने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया. (Ajab-Gajab Love)

काफी समझाने पर भी जब वो नहीं मानी तो परिजन उसे थाने में ही छोड़कर लौट गए. बच्चों ने भी मां खुशबू की बात का समर्थन कर कहा कि पिता उनके साथ मारपीट करते हैं. चूंकि दोनों महिलाएं बालिग हैं, इसलिए पुलिस ने दोनों की बातें लिखित में लेकर उन्हें छोड़ दिया और वे दोनों फिर से नोएडा के लिए रवाना हो गईं. परिवार के लोग भी थाने से निराश होकर लौट आए. बहरहाल,कानूनी रूप से महिला अपनी मर्जी से अब सहेली के साथ रह सकेगी. लेकिन इस बीच रिश्तों में आई गिरावट पर भी समाज को सोचना होगा. (Ajab-Gajab Love)