अग्रहरी समाज सलका उदयपुर द्वारा मनाया गया अग्रसेन जयंती समारोह।

अग्रहरी समाज सलका उदयपुर द्वारा मनाया गया अग्रसेन जयंती समारोह।
अग्रहरी समाज सलका उदयपुर द्वारा मनाया गया अग्रसेन जयंती समारोह।

उदयपुर सितेश सिरदार:–अग्रहरी वैश्य समाज उदयपुर सलका द्वारा 26 सितंबर को आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह हर्षोल्लास पूर्वक सलका स्थित अनिल गुप्ता के निवास स्थान में मनाया गया l कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि उदयपुर से शिक्षाविद आचार्य श्री आर पी गुप्ता जी व प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री बसंत सिंह जी के गरिमामय उपस्थिति में अग्रहरी समाज के सभी सो जाती बंधुओं ने हनुमान मंदिर पानी टंकी से शोभायात्रा रैली के साथ आयोजन स्थल पर प्रस्थान कियाl महाराजा अग्रसेन जी महाराज के सम्मान में पथ नारेबाजी के साथ हर्ष उल्लास के साथ सामूहिक रूप से करीब डेढ़ सौ प्रतिनिधिमंडल द्वारा पूजा स्थल की ओर प्रस्थान करते हुए सर्वप्रथम सभी उपस्थित जातीय अग्रहरी बंधुओं का स्वागत करते हुए सचिव श्री भरत लाल गुप्ता ने सभी का अभिवादन स्वरूप अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर संक्षिप्त एवं सामान्य जानकारी देते हुए समाज के वरिष्ठ नागरिकों में श्री छोटेलाल गुप्ता श्री बैजनाथ गुप्ता श्री लल्लन गुप्ता श्री उमाशंकर गुप्ता श्रीमती यशोदा गुप्ता श्रीमती पार्वती देवी श्रीमती सुशीला देवी श्रीमती लीलावती जी को तिलक लगाकर श्रीफल साल भेंट कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात मंच सम्मान में श्री बंसी लाल गुप्ता श्री बैजनाथ गुप्ता श्री छोटे लाल गुप्ता सुदामा गुप्ता दिलीप गुप्ता आशीष गुप्ता श्रीमती यशोदा संतोष मेडिकल मनीष गुप्ता शेखर गुप्ता नागेश्वर गुप्ता बसंत सिंह राम प्रसाद गुप्ता उमाशंकर गुप्ता श्री ओम प्रकाश गुप्ता श्री दिलीप कुमार गुप्ता श्री सत्य प्रकाश गुप्ता जी को चंदन तिलक गुलदस्ता से स्वागत किया गया तदोपरांत दीप प्रज्वलन एवं पूजन हवन दीप मंत्र आरती श्री आरपी गुप्ता जी के द्वारा किया गया अतिथि सम्मान कार्यक्रम के परिपेक्ष में श्री हरिशंकर गुप्ता अध्यक्ष अग्रहरी समाज सलका द्वारा वरिष्ठ जनों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सम्मान श्रीफल साल से किया गया कार्यक्रम में विचार प्रबोधन की कड़ी में श्री अंजना गुप्ता श्री हरिशंकर गुप्ता दिलीप कुमार गुप्ता श्री भरत लाल गुप्ता द्वारा सामाजिक परिपेक्ष में उपस्थित सजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए शांति पाठ मंत्र प्रसाद वितरण के साथ वरिष्ठ जन प्रमुखों के मध्य जनसंवाद किया गया इस बीच जलपान भोजन चाय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों महिलाओं द्वारा की गई कार्यक्रम में उपस्थित सो जाती बंधुओं में श्री हरिशंकर गुप्ता से छोटे लाल गुप्ता श्री अनिल कुमार गुप्ता श्री दिलीप कुमार गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता श्री नागेश्वर प्रसाद गुप्ता महेंद्र कुमार बंशीलाल विक्रम उमाशंकर मनीष गुप्ता ललन कुमार आकाश संतोष अभिषेक हीरालाल संजय रविंद्र कुमार सत्यप्रकाश बैजनाथ विशाल बसंत कुमार जितेंद्र श्रवण सरजू रूपेश आदर्श गुप्ता अमन गुप्ता अभय सागर विशेष वैभव महिला प्रकोष्ठ में श्रीमती यशोदा पुष्प लता पूनम रुक्मणी मीणा पार्वती अंजू प्रेमा गायत्री राजेश्वरी पिंकी कुसुम अंजलि संजना पुष्पा रिंकी क्षमा ज्योति कंचन सुनीता लीलावती सीता शोभा सुषमा उर्मिला अंजू निरूपा पुष्पा प्रतिभा ममता मधु समेत अनेक बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को संपन्न करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।