CG बड़ा बस हादसा: नर्सिंग आफिसर की मौत…बस्तर घूमने गए एम्स के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी...बस के उड़े परखच्चे..1 की मौत, 12 घायल…

CG Big Bus Accident: Nursing Officer Died… Bus full of AIIMS employees going to Bastar overturned uncontrollably नर्सिंग स्टाफ से भरी एक बस सड़क से नीचे पानी में भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जगदलपुर नेशनल हाइवे के भानपुरी थाना क्षेत्र की है।

CG बड़ा बस हादसा: नर्सिंग आफिसर की मौत…बस्तर घूमने गए एम्स के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी...बस के उड़े परखच्चे..1 की मौत, 12 घायल…
CG बड़ा बस हादसा: नर्सिंग आफिसर की मौत…बस्तर घूमने गए एम्स के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी...बस के उड़े परखच्चे..1 की मौत, 12 घायल…

CG Big Bus Accident: Nursing Officer Died… Bus full of AIIMS employees going to Bastar overturned uncontrollably

जगदलपुर। नर्सिंग स्टाफ से भरी एक बस सड़क से नीचे पानी में भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जगदलपुर नेशनल हाइवे के भानपुरी थाना क्षेत्र की है।

 

जानकारी के मुताबिक, रायपुर AIIMS के 15 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ घूमने के लिए बस्तर जगदलपुर जा रहे थे। इस दौरान निजी बस के ड्रायवर को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराते हये सड़क किनारे पानी के गड्ढे में जा पलटी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं सहायक नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुमेश की मौत हो गई, 12 अन्य घायल हो गए।

 

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जगदलपुर पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस के सहारे डीमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घायलों का उपचार जारी है।