मैजिक माइक्रोवेव सॉल्यूशन कंप्यूटर सेंटर के संस्थापक मिथिलेश ठाकुर सर को किया गया सम्मानित शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु रावतपुरा सरकारी यूनिवर्सिटी से* ।

मैजिक माइक्रोवेव सॉल्यूशन कंप्यूटर सेंटर के संस्थापक मिथिलेश ठाकुर सर को किया गया सम्मानित शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु रावतपुरा सरकारी यूनिवर्सिटी से* ।
मैजिक माइक्रोवेव सॉल्यूशन कंप्यूटर सेंटर के संस्थापक मिथिलेश ठाकुर सर को किया गया सम्मानित शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु रावतपुरा सरकारी यूनिवर्सिटी से* ।

नयाभारत सितेश सिरदार:–मैजिक माइक्रोवेव सॉलशन कंप्यूटर सेंटर के संस्थापक मिथलेश ठाकुर को श्री रावतपुरा सरकार यूनवर्सिटी रायपुर के द्वारा शिक्षा मैं उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया जैसा कि आपको पता है उदयपुर स्थित कंप्यूटर सेंटर मैजिक माइक्रोवेव सॉल्यूशन जहां पर कीछात्रों को कंप्यूटर कोचिंग के साथ-साथ जॉब कि सुविधा भी दिलाई जाती है संस्था संस्थापक काबताना है कि पूर्व वर्ष तथा इस वर्ष के बच्चों को मिलाकर 80+ छात्रों को नौकरी की सुविधा दिलाई गई है, इस संस्था के बहुतसे छात्र सरकारी संस्थानों में कार्यरत हैं साथ ही साथ बहुत बहुत से छात्रों ने स्वयं का व्यवसाय चालू कर लिया है, इसके साथ ही साथ यहां के छात्र सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सदैव लोगों की मदद हेतु तत्पर रहते हैं, संस्था संस्थापक ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने सभी छात्रों को दिया है उनका कहना है कि यदि छात्र उनके साथ नहीं होते तो यह उपलब्धि प्राप्त करना नामुमकिन था उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को छात्रों को समर्पित किया है और सदैव शिक्षा में विशेष योगदान करने का आश्वासन दिया है।