आमजन के साथ हो रहे सायबर फ्रॉड की घटनाओं को रोकने हेतु बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग द्वारा गूगल कंपनी को लिखा गया पत्र




बलरामपुर जिले के एसपी मोहित गर्ग ने शख्त तेवर में लिखा पत्र ...आमजन के साथ हो रहे सायबर फ्रॉड की घटनाओं को रोकने पुलिस द्वारा गूगल कंपनी को लिखा गया पत्र एवं आम जनता से भी की गई अपील किसी के बहकावे में ना आवें, संबंधित कंपनी के वेबसाइट पर जाकर ही सर्च करें कस्टमर केयर का नंबर, आंख बंद कर किसी पर भरोसा ना करें, सतर्क रहें, सुरछित रहें।
बता दे आपको की पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग के द्वारा जिले में दर्ज साइबर फ्रॉड के अपराधों की समीक्षा की गई। सायबर अपराधो की समीक्षा पर पाया गया कि जिले में जादातर घटित साइबर अपराधों में आमजन के द्वारा गूगल सर्च इंजन पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते हैं, सर्च करने उपरांत जो भी नंबर गूगल पर दिखता है उसे कस्टमर केयर का नंबर समझ कर कॉल करते हैं और उनके साथ फ्राड हो जाता है। गूगल पर जो नंबर सर्च में आता है उस नंबर पर फोन करते ही वह साइबर क्रिमिनल्स के झांसे में आ जाते हैं और उनके साथ साइबरफ्रॉड हो जाता है। इन्हीं बातों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा गूगल कंपनी को पत्र लेख किया गया है पत्र में गूगल कंपनी से उन सारे नंबरों की जानकारी मांगी गई है, जिनके द्वारा इस इकाई में भोले भाले ग्रामीणों को झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्र के माध्यम से गूगल कंपनी को निर्देशित भी किया गया है की उन सारे नंबरों को जो गूगल सर्च इंजन पर शो करते हैं उनकी स्कूटनी करने उपरांत ही पब्लिक डोमेन में डाला जावे जिससे आम लोगों के साथ साइबर फ्रॉड होने से बचाया जा सके।
साथ ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा बलरामपुर वासियों से अपील की गई है कि जब भी गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते हैं उन नंबरों पर आंख बंद कर भरोसा ना करें अगर आपको किसी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर प्राप्त करना हो तो संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त करें, किसी के बहकावे में ना आवें, सतर्क रहें सुरक्षित रहें।