द केरल स्टोरी' के बाद अब 'बस्तर' की बारी : अदा शर्मा ने शुरू की 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग, सेट से पहली तस्वीर आई सामने...

'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार सफलता हासिल की थी। कम बजट में बनी इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था। केरला स्टोरी के बाद इस फिल्म के मेकर्स एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका नाता सीधे छत्तीसगढ़ से है।

द केरल स्टोरी' के बाद अब 'बस्तर' की बारी : अदा शर्मा ने शुरू की 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग, सेट से पहली तस्वीर आई सामने...
द केरल स्टोरी' के बाद अब 'बस्तर' की बारी : अदा शर्मा ने शुरू की 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग, सेट से पहली तस्वीर आई सामने...

बस्तर। 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार सफलता हासिल की थी। कम बजट में बनी इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था। केरला स्टोरी के बाद इस फिल्म के मेकर्स एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका नाता सीधे छत्तीसगढ़ से है। फिल्म का नाम है बस्तर द नक्सल स्टोरी। विपुल शाह ये फिल्म बना रहे हैं। मुंबई में इस फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट शूट किया गया। इस सीन में एक्ट्रेस अदा शर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिसर बनी दिखाई दे रही हैं। 

इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' एक विवादास्पद, लेकिन सफल फिल्म थी, जिसने 20 करोड़ रुपये के बजट पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। आईएसआईएस के जरिए लुभाई गई केरल की महिलाओं की कहानी बताने वाली इस फिल्म को रिलीज से पहले बहिष्कार के आह्वान, दुष्प्रचार के आरोपों और कई अदालती मामलों का सामना करना पड़ा। विवादों के बावजूद यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

अब, फिल्म के पीछे की टीम फिर से एकजुट हो रही है। आज गुरुवार को 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग मुहूर्त पूजा के साथ शुरू हुई, जिसमें विपुल अमृतलाल शाह, सनशाइन पिक्चर्स के आशिन ए शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा शामिल हुए।