CG: PDS संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों क्विंटल राशन का गबन....

Action taken when embezzlement was found in food distribution

CG: PDS संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों क्विंटल राशन का गबन....
CG: PDS संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों क्विंटल राशन का गबन....

PDS Ration distribution embezzlement

बिलासपुर। एसडीएम कोटा ने गंभीर अनियमितता पाए जाने पर चार पी डी एस संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को निलंबित कर दिया है। इन दुकानों में शासकीय वितरण प्रणाली के चावल और अन्य खाद्य सामग्री का बड़े पैमाने पर गबन किया गया।          

शासकीय उचित मूल्य दुकान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मिट्ठू नवागांव उपकेंद्र कोनचरा,उपकेंद्र सोनपुरी प्रबंधक मनीष अग्रवाल , विक्रेता उत्तम कुमार जायसवाल द्वारा कोनचरा में कई क्विंटल चावल, शक्कर और नमक का गबन किया गया। इसी तरह आदिवासी सेवा सहकारी समिति बेलगहना उपकेंद्र आमामुड़ा के प्रबंधक लतीफ खान, विक्रेता उदय राज सिंह द्वारा आमामुड़ा में व आनंद महिला स्व सहायता समूह कर्रा की अध्यक्ष पंच कुंवर बैसवाड़े, सचिव गायत्री देवी विक्रेता दीपक कुमार यादव द्वारा कर्रा में सैकड़ों क्विंटल चावल, शक्कर और नमक का गबन किया गया।       

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर सभी को नोटिस जारी किया गया, संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एसडीएम कोटा ने सभी चार दुकानों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की।