CG: स्कूली बच्चों से भरे ऑटो का एक्सीडेंट, 10 बच्चों को आई चोटे, फिर जो हुआ
Accident of auto filled with school children, 10 children injured, driver arrested




Auto accident
कोरिया। स्कूली बच्चों से भरा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 10 बच्चों को चोटे आई थीं। पुलिस ने ऑटो जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पटना की ओर से शिक्षक केदार गिरी ने थाना पटना में रिपोर्ट प्राप्त की गई। दोपहर लगभग 12:30 बजे, ऑटो चालक सुनेतलाल सोनवानी द्वारा ऑटो में स्कूली बच्चों को घर छोड़ते समय वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए ग्राम छिंदिया के पास एक दुर्घटना का कारित किया गया। इस दुर्घटना में 10 छात्र-छात्राओं को चोटें आईं।
रिपोर्ट के आधार पर थाना पटना में अपराध क्रमांक 231/24, धारा 281 और 125(A) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना के दौरान अभियुक्त सुनेतलाल सोनवानी उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम तेंदुआ (स्कूलपारा), थाना पटना, जिला कोरिया को गिरफ्तार कर लिया गया, और दुर्घटना में संलिप्त ऑटो को जब्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार यातायात शाखा द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ कार्यवाही भी की गई है। इसके बाद भी बाज ना आने वाले चालकों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। सभी स्कूली वाहन चालक को निर्देशित किया गया है कि वाहनों में बच्चों को क्षमता से अधिक ना भरें, हमेशा सतर्क रहें और बच्चों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए वाहन को नियंत्रित गति में सावधानीपूर्वक चलाएँ। इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं को लाने ले जाने वाले सभी चालक अपने रिकॉर्ड थाने में जमा कर अपना चरित्र सत्यापन भी थाने से करवा लें। यह जिम्मेदारी चालकों के साथ साथ अभिभावक और स्कूल प्रबंधन की भी है।