CG- शोभायात्रा में हत्या: डांस करने को लेकर विवाद, चाकू से गोदा, 2 नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार.....
रायपुर। डांस करने की मामूली बात को लेकर चाकू से वार कर हत्या करने वाले 04 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालक सहित कुल 06 को गिरफ्तार किया गया है। शोभायात्रा के दौरान डांस करने से मना करने की मामूली बात को लेकर मृतक सुनील कोसले की हत्या किये थे। गोलबाजार थाना क्षेत्र का मामला है। गुरूघासीदास बाबा गुरू पर्व के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा में शामिल होकर शास्त्री चौक के आगे अस्पताल वाले बाबा दरगाह के पास धुमाल में नाचने के बाद सुनिल कोसले चाय पीने गये थे।




Murder in Shobhayatra, Controversy over dancing, 6 arrested including 2 minors
रायपुर। डांस करने की मामूली बात को लेकर चाकू से वार कर हत्या करने वाले 04 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालक सहित कुल 06 को गिरफ्तार किया गया है। शोभायात्रा के दौरान डांस करने से मना करने की मामूली बात को लेकर मृतक सुनील कोसले की हत्या किये थे। गोलबाजार थाना क्षेत्र का मामला है। गुरूघासीदास बाबा गुरू पर्व के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा में शामिल होकर शास्त्री चौक के आगे अस्पताल वाले बाबा दरगाह के पास धुमाल में नाचने के बाद सुनिल कोसले चाय पीने गये थे।
तेलीबांधा निवासी एक लड़का अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनील कोसले को तु मुझे नाचने से क्यों मना किया बोल कर अपने पास रखें चाकू से हत्या करने की नियत से सुनील कोसले के सीने व पीठ में मारकर प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाकर फरार हो गया। आहत सुनील कोसले को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान आहत सुनील कोसले की मृत्यु हो गई।
जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 315/22 धारा 147, 148, 149, 307, 302 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोलाबाजार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी साहिल बारले, सचिन टण्डन, सतीश बारले, संजय ढ़ीढ़ी एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त हत्या की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। सभी आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट
01. साहिल बारले पिता फागलाल बारले उम्र 19 साल निवासी तेलीबांधा सतनामी पारा रायपुर।
02. सतीश बारले पिता नेकु चंद बारले उम्र 20 साल निवासी तेलीबांधा सतनामी पारा रायपुर।
03. सचिन टण्डन पिता जगजीवन टण्डन उम्र 19 साल निवासी तेलीबांधा सतनामी पारा रायपुर।
04. संजय ढ़ीढ़ी पिता संतोष कुमार उम्र 19 साल निवासी बरोदा थाना माना रायपुर।
05. विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालक।