CG:सेवा सहकारी समिति हसदा (बेमेतरा) में गौरव दिवस मनाया गया... अध्यक्ष विनोद परगनिहा रहे उपस्थित..किसानों का सम्मान किया गया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सहकारी समिति हसदा (बेमेतरा) में "गौरव दिवस" के कार्यक्रम आयोजित किया गया सरकार के द्वारा पूर्ण किए योजना, कार्यकाल के बारे चर्चा एवं किसानों का सम्मान किया गया इस अवसर पर विनोद परगनिहा अध्यक्ष सेवा.सहकारी समिति हसदा, देवलाल सिंहा समिति प्रबंधक एवं समस्त किसान, ग्रामवासी, समिति स्टाफ उपस्थित रहे