नगरी में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन: कोरर में सड़क हादसे में मृत 7 छात्रों की याद में एनएसयुआई ने मोमबत्ती जलाकर जताया दुख...

नगरी में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन: कोरर में सड़क हादसे में मृत 7 छात्रों की याद में  एनएसयुआई ने मोमबत्ती जलाकर जताया दुख...
नगरी में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन: कोरर में सड़क हादसे में मृत 7 छात्रों की याद में एनएसयुआई ने मोमबत्ती जलाकर जताया दुख...

नगरी सिहावा:कांकेर जिले के कोरर मे गुरुवार को सड़क हादसे मे छात्रों की मृत्यु हो गई,छात्रों की मृत आत्मा की शांति के लिए सिहावा विधानसभा के एनएसयुआई ने बजरंग चौक नगरी मे मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा,मृत छात्रों के परिजनो के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की गई...

 सिहावा विधानसभा अध्यक्ष अंकुश देवागंन ने इस घटना पर गहरा दुखः जताते हुए कहा कि इस घटना को भूलाया नही जा सकता ,भगवान मासूम छात्रो कि मौत पर उनके परिजनो को दुख सहने कि शक्ति दे जिसमें प्रमुख रुप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण साहू पूर्व अध्यक्ष रवि ठाकुर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नदीम अली NSUI प्रदेश सह सचिव गीतेश साव विधानसभा अध्यक्ष अंकुश देवांगन उपाध्यक्ष वासुदेव नागेश पार्षद गण जितेंद्र धुव् महिला कांग्रेस महासचिव रेनुका शर्मा उपाध्यक्ष तेजेंद्र भट्ट हेमु साहू वीरेंद्र निर्मल्कर् रुपेश आदित्य तिवारी अभिसेक बंजारे NSUI शहर अध्यक्ष मनीष नेताम दुष्यंत माली तोसिफ रजा वीरेंद्र साहू सत्यम भट्ट चन्दन भरेवा सतीश साहू विकास शांडिल दक्ष साहू मोनेश् सेन् फ्लेन्द्र साहू सिद्धक् खान इमरान खान सौरभ यादव आयुष पटेल साहिल मेमन इत्यादि वरिष्ठ जन उपस्थित थे।