आजादी के बाद पहली बार कोई विधायक पहुंचा यह गांव:विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में भारी खुशी,विधायक अंबिका मरकाम ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन...

For the first time after independence, an MLA reached this village: There was immense happiness among the villagers after finding the MLA among them, MLA Ambika Markam performed the bhoomi pujan of the construction works...

आजादी के बाद पहली बार कोई विधायक पहुंचा यह गांव:विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में भारी खुशी,विधायक अंबिका मरकाम ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन...
आजादी के बाद पहली बार कोई विधायक पहुंचा यह गांव:विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में भारी खुशी,विधायक अंबिका मरकाम ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन...

नदी नाले उबड खाबड जंगलो के कच्ची रास्ते होते पहुचे विधायक अतिसंवेदनशील ग्राम 

दो दिन पहले हुआ है इस क्षेत्र मे एक नक्सली का एनकाउंटर...

धमतरी नगरी सिहावा विधानसभा क्षेत्र का अतिसंवेदनशील क्षेत्र व टायगर रिजर्व का रिसगाव क्षेत्र विकासविहिन क्षेत्र है जहा न ही तो सडक है बिजली है न कोई मूलभूत सुविधा जहा रिसगाव के आश्रित ग्राम करका मे नवीन स्कूल के लोकार्पण मे विधायक अंबिका मरकाम पहुची.... बता दे यह ग्राम अतिसंवेदनशील है आज तक इस ग्राम मे कोई भी जन प्रतिनिधि नही पहुचे अजादी के बाद इस गाव मे पहली बार विधायक पहुची जिसे पूरे ग्रामीणो मे बाजे गाजे के साथ स्वागत किया व गाव के स्कूल भवन का लोकार्पण हुआ.... वही गाव मे विधायक ने देवी देवता के स्थान मे पूजा अर्चना कर गाव मे सुख शाति के लिये प्राथना भी की व देव गुडी के लिये भूमिपूजन की...... जहा विधायक ने कहा की मुझे क्षेत्र की जनता ने विधायक चुना है और मै जहा कोई नही पहुचे व विकासहीन क्षेत्र है ग्रामीणो के बुलावे पर पहुंची हू और उनकी समस्याओ से रूबरू हो कर आम जनता के बीच आपसी संबंध भी स्थापित कर रही हू ताकी कोई भी अपनी हर समस्या के समाधान के लिये संकोच न करे मै इन्ही के बीच की हू और समाज की भी इसलिये चाहे नक्सल गढ हो या पहुचविहीन मुझे जाने से कोई नही रोक सकता....बता दे अभी दो दिन पहले रविवार को करका से लगभग दस की मी की दूरी आमझर मे पुलिस नक्सली मुठभेड हुआ जहा एक नक्सली का एनकाउंटर भी हुआ ऐसे मे यह क्षेत्र मे अच्छे अच्छे अधिकारी नेता जाने से परहेज करते है....वही बता दे की ग्राम रिसगाव पंचायत मुख्यालय से छह की मी की दूरी जंगल अंदर सोन्झूर डैम के डुबान मे यह ग्राम बसा हुआ है जहा सडक नही ऐसे मे विधायक अपनी गाडी से पगडण्डी रास्ते नदी नाले उबड खाबड रास्तो से ग्राम तक पहुची....

वही ग्रामीणो की माग पर विधायक ने तत्काल गाव मे देव गुडी की घोसना की व भूमि पूजन भी किया व गाव मे सीसी सडक , पक्की नाली , गाव की हर छोटी छोटी समस्याओ का निदान की बात कही वही ग्रामीणो ने विधायक से जल जीवन मिशन की शिकायत की गाव मे अब तक पाईप लाईन का विस्तार आधा अधूरा है व टंकी के लिये सिर्फ बेस कर छोड दिये है गाव मे एक हेण्ड पंप के सहारे पेयजल मिलती है दो साल से ठेकेदार कार्य अधूरा कर दिया व क्रेडा हाई मास्क अधूरा पडा है बारिश मे सर्प कीडे मकौडे का डर बना रहा है वही विधायक ने कहा की एम्बुलेंस के लिये स्वास्थ्य विभाग से बात की बीस तारीख को भेजने की बात कही थी मगर ऐज फिर बात की तो बोले की कोई इमर्जेंसी थी एक तारीख को रिसगाव क्षेत्र मे एम्बुलेंस मिल जायेगी अगर उसका बाद भी नही आता तो आप लोग बताना विधान सभा मे स्वास्थ्य मंत्री से नया एम्बुलेंस मंगेगे