जर्जर सड़क व विद्युत विभाग की लापरवाही से त्रस्त युवा मोर्चा ने सौंपा sdm को ज्ञापन.... कल करेंगे प्रदर्शन व चक्का जाम ..

संदीप दुबे✍️✍️✍️

जर्जर सड़क व विद्युत विभाग की लापरवाही से त्रस्त युवा मोर्चा ने सौंपा sdm को ज्ञापन.... कल करेंगे प्रदर्शन व चक्का जाम ..

नयाभारत

संदीप दुबे✍️✍️✍️

सुरजपुर / लटोरी  -  भारतीय जनता युवा मोर्चा सुरजपुर जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती के नेतृत्व में अंबिकापुर  बनारस मुख्य मार्ग में  सड़क की जर्जर स्थिति जिससे राहगीरों को खासकर दो पहिया वाहनों में चलने वाले लोगो को काफी दिक्कत हो रहा है व दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। 

इन्ही सस्याओ को लेकर व सभी जगह विद्युत विभाग के लापरवाही और बिना कनेक्शन के बिजली का बिल ग्राम वासियों को मिल रहा है और उपयोग से ज्यादा यूनिट बिजली बिल में दिखाया जा रहा है इन सब समस्याओं को देखते हुए  युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती व लटोरी मंडल अध्यक्ष सुरेश सोनी द्वारा कई बार आवेदन निवेदन से विभाग को अवगत कराया गया है परंतु अभी तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ नही विद्युत विभाग ने अनियमितता में कोई सुधार किया   इन सभी स्थिति को देखते हुए युवा मोर्चा के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और  4 फरवरी को बस स्टैंड लटोरी में विरोध प्रदर्शन व चक्का जाम किया जाएगा