Sawan 2023 : छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में सावन शुरू होने से पहले सर्प ने लगाई हाजरी, शिवलिंग से लिपटकर भगवान भोलेनाथ को किया प्रणाम....
एक सांप बाहर से आकर मंदिर में घुस जाता है, उसके बाद वो धीरे-धीरे शिवलिंग के पास जाता है और शिवलिंग में जाकर लिपट जाता है।




पेंड्रा। चार जुलाई से सावन का पावन पर्व आ रहा है। सावन को लेकर शिव मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। लेकिन इन्ही तैयारियों के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सांप बाहर से आकर शिव मंदिर में घुसता है और शिवलिंग से लिपट जाता है। यह वायरल वीडियो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर महादेव मंदिर का बताया जा रहा है।
दरअसल आज कल सोशल प्लेटफार्म पर वीडियो के वारयल होने की बात काफी सामान्य हो गई है। ऐसे ही एक सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सांप बाहर से आकर मंदिर में घुस जाता है, उसके बाद वो धीरे-धीरे शिवलिंग के पास जाता है और शिवलिंग में जाकर लिपट जाता है। कुछ देर तक शिवलिंग से लिपटने के बाद आसपास की अन्य मूर्तियों और नंदी के पास जाकर बैठ जाता है और थोड़ी देर रहने के बाद वापस चला जाता है।
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए मंदिर के पुजारी पंडित अशोक महाराज से बात की तो उनके द्वारा जानकारी दी गई कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो उन्ही के द्वारा बनाया गया है जो करीब चार दिन पुराना है। उन्होंने बताया कि आएदिन यहां दर्शन के लिए सांप आ जाते हैं और बिना किसी को नुकसान पहुँचाए वापस आसपास की झाड़ियों में चले जाते हैं।