7th Pay Commission: कर्मचारियों के DA Hike पर बड़ा अपडेट.... 15,144 रुपए बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता!... जानिए कब होगा ऐलान.... सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी.....

7th Pay Commission, DA Hike, Salary Increase, Government Employees, Latest Update नई दिल्ली। अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो जान लीजिए कि आपकी सैलरी फिर बढ़ने वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर खुशखबरी मिलने वाली है। कर्मचारियों की सैलरी में 4% तक का इजाफा हो सकता है। 7th Pay Commission के तहत अब सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान हो रहा है। लेकिन, अगस्त तक ये बढ़कर 38% हो सकता है। अगस्त की सैलरी के साथ इसका भुगतान किया जाएगा। अब केंद्रीय कर्मचारी अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं।

7th Pay Commission: कर्मचारियों के DA Hike पर बड़ा अपडेट.... 15,144 रुपए बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता!... जानिए कब होगा ऐलान.... सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी.....
7th Pay Commission: कर्मचारियों के DA Hike पर बड़ा अपडेट.... 15,144 रुपए बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता!... जानिए कब होगा ऐलान.... सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी.....

7th Pay Commission, DA Hike, Salary Increase, Government Employees, Latest Update

 

नई दिल्ली। अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो जान लीजिए कि आपकी सैलरी फिर बढ़ने वाली है। केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर खुशखबरी मिलने वाली है। कर्मचारियों की सैलरी में 4% तक का इजाफा हो सकता है। 7th Pay Commission के तहत अब सभी केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से DA और DR का भुगतान हो रहा है। लेकिन, अगस्त तक ये बढ़कर 38% हो सकता है। अगस्त की सैलरी के साथ इसका भुगतान किया जाएगा। अब केंद्रीय कर्मचारी अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं। (7th Pay Commission, DA Hike, Salary Increase, Government Employees, Latest Update)

 

 

केंद्रीय कर्मचारियों को अगले महंगाई भत्ते (Central government DA News) का तोहफा काफी बड़ा मिल सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगली बार महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। ये AICPI इंडेक्स यानी महंगाई (Inflation) के आंकड़े से तय होगा। अभी तक जनवरी से मार्च तक के नंबर आए हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) की वजह से जिस तरह महंगाई तेजी से बढ़ी है। वैसे ही इंडेक्स ने भी मार्च में उछाल दिखाया है। चर्चा है कि अप्रैल का आंकड़ा भी और बढ़ सकता है। (7th Pay Commission, DA Hike, Salary Increase, Government Employees, Latest Update)

 

 

इससे साफ होता दिख रहा है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में 3-4% का इजाफा तय है। लेकिन, अगर अगले तीनों महीने यानी अप्रैल, मई और जून के आंकड़े लगातार बढ़ते हैं तो महंगाई भत्ते (Dearness allowance hike) में 4% का इजाफा तय है और इससे ज्यादा भी हो सकता है। DA की अगली किस्त का भुगतान अगस्त की सैलरी से साथ होने की संभावना है। पॉलिसी मैटर की वजह से इसमें देरी भी हो सकती है। महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन (Dearness allowance calculation) के लिए एक फॉर्मूला है। (7th Pay Commission, DA Hike, Salary Increase, Government Employees, Latest Update)

 

 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये फॉर्मूला है-

 

[(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत - 115.76)/115.76]×100। अब अगर PSU (पब्लिक सेक्टर यूनिट्स) में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की बात की जाए तो इसके कैलकुलेशन का तरीका यह है- महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100

 

मान लेते हैं अगर 4% महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 38% हो जाएगा। अधिकतम सैलरी रेंज में कैलकुलेशन करें तो 56,900 रुपए की बेसिक सैलरी पर हर महीने 21622 रुपए DA के रूप में मिलेंगे। कुल सालाना महंगाई भत्ता 2,59,464 रुपए होगा। ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में बंपर इजाफा होगा। अगर किसी की बेसिक सैलरी 31,550 रुपए है। अगर इस पर कैलकुलेशन करें तो...

 

बेसिक सैलरी (Basic Pay) - 31550 रुपए

अनुमानित महंगाई भत्ता (DA)- 38%- 11,989 रुपए प्रति महीना

मौजूदा महंगाई भत्ता (DA)- 34%- 10,727 रुपए प्रति महीना

4% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने पर- 1262 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे

सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद 15,144 रुपए (38% DA पर)

(7th Pay Commission, DA Hike, Salary Increase, Government Employees, Latest Update)