सुकमा-"जानू मेरी जाने मन बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना रे " गाना गाने वाले सुकमा के आदिवासी बालक सहदेव को बॉलीवुड के जानेमाने प्रसिद्ध सिंगर बादशाह के बुलावे पर सुकमा से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ सहदेव




सुकमा। नक्सलवाद की घटनाओं के लिए पुरे दुनिया में जाने जाना वाला क्षेत्र है सुकमा। लेकिन इसके बावजूद नक्सलवाद का दंश झेलते सुकमा के आदिवासियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आज सुकमा के आदिवासी बच्चें से लेकर बड़े अपनी प्रतिभा की वजह से सोशल मीडिया में छाये हुए हैं।
और ऐसे में इन पर अब सेलिब्रिटियों की नजर भी पड़ गयी है। मशहूर सिंगर बादशाह ने आदिवासी बच्चे सहदेव को जानू मेरी जाने मन गाने का रिमेक के लिए आमंत्रित भी किया है।
दरअसल इन दिनों सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के उमरापाल निवासी बालक सहदेव ने एक गाने “जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे” का वीडियो बनाया था। और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। देखते ही देखते यह वीडियो इतना वायरल होने लगा कि हर सोशल साइट्स में धूम मचा रहा है। जिसकी वजह से अब मशहूर सिंगर और सेलिब्रिटियों की नज़र भी पड़ गई। इतना ही नहीं अब मशहूर सिंगर बादशाह ने सुकमा के आदिवासी बच्चे से वीडियो कॉल में बात भी किया।
इस इस गाने का रीमेक बनाने के लिए बालक सहदेव को चंडीगढ़ के लिए आमंत्रित भी किया। जिसके बाद बालक सहदेव अब चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुका है।