चार बाराती की मौत : शादी का खुशनुमा माहौल मातम में बदला....तेज रफ्तार ट्रेलर ने बारातियों को कुचला, मौके पर 4 की मौत....दुल्हन के घर पहुंचे बाराती बैंड पार्टी का कर रहे थे इंतजार….आयी दर्दनाक हादसे की खबर.......




डेस्क : राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, जहां शादी का खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया. भीलवाड़ा जिले के कुराडियां ग्राम में सड़क किनारे खड़े 4 बारातियों को एक अनियंत्रित ट्रक ट्रेलर ने कुचलकर मार दिया. इस हादसे में 4 अन्य लोग भी घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार, हनुमानगर थाना क्षेत्र के कुराडियां ग्राम में शंकर लाल मीणा की दो बेटियों की शादी होने वाली थी. एक बारात मनोहरगढ़ और दूसरी सरसियां गांव से आई थी.
मनोहरगढ़ से आई बारात से आए बाराती सड़क किनारे खड़े थे कि देवली की ओर से आ रहे एक बेकाबू ट्रेलर ने पहले टोल नाके पर खड़ी एक कार को अपनी चपेट में लिया और उसके बाद सड़क किनारे खड़े 4 बारातियों को कुचलते हुए सड़क से नीचे उतर गया.
मनोहरगढ़ से आई बारात से आए बाराती सड़क किनारे खड़े थे कि देवली की ओर से आ रहे एक बेकाबू ट्रेलर ने पहले टोल नाके पर खड़ी एक कार को अपनी चपेट में लिया और उसके बाद सड़क किनारे खड़े 4 बारातियों को कुचलते हुए सड़क से नीचे उतर गया. हादसे में नीरज मीणा (16), कुलदीप (14), मनोज मीणा (18) और राजेन्द्र मीणा (18) की मौके पर मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक ट्रेलर देवली की ओर से आ रहा था. उस दौरान कुराड़िया टोल के पास कुछ बाराती बस से बाहर खड़े थे. ये बाराती बैंड वालों का इंतजार कर रहे बताये जा रहे हैं. इसी दौरान ट्रेलर ने उनको रौंद डाला. हादसा इतना भयानक था कि इसके शिकार हुये लोगों के शव पिचक रह गये. उन्हें बाद में पोटलियों में भर ले जाना पड़ा. हादसे के बाद स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा हताहतों को मुआवजा देने की मांग को लेकर वहीं धरने पर बैठ गये. विधायक मीणा की मांग थी कि इन्हें भी बाड़मेर हादसे की तरह मुआवजा दिया जाये. हादसे की सूचना के बाद वर और वधू पक्ष के परिवारों में मातम पसर गया.