बावा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ-ऋषि कुमार शर्मा




कवर्धा-राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत बावा तालाब सौंदर्यीकरण किये जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। कार्य पूर्ण किये जाने हेतु नगर पाालिका कवर्धा द्वारा कार्यादेश जारी कर 3 माह के भीतर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित भी कर दिया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि वार्ड क्रं. 11 कवर्धा मे स्थित बावा तालाब सौंदर्यीकरण किये जाने 17 लाख 3 हजार रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुआ है उन्होनें बताया कि लगातार वार्डवासियों व सोशल मिडिया के माध्यम से बावा तालाब का सौदर्यीकरण किये जाने हेतु मंत्री मोहम्मद अकबर से मांग की जा रही थी। कार्य की आवश्यकता को देखते हुए मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर को पत्र लिखकर अगवत कराया गया। जिस पर मंत्री जी ने तत्काल प्राक्कलन तैयार कर प्रेषित करने को कहा। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताते है कि मांगो का त्वरित निराकरण हेतु तत्काल प्राक्कलन तैयार करने सब इंजीनियर को निर्देश दिया तथा राशि मांग हेतु मंत्री जी को चिठ्ठी लिखी।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि बावा तालाब सौंदर्यीकरण हेतु राशि प्राप्त हो चुका है निविदा कार्य उपरांत संबंधित ठेकेदार को वर्षाकालीन समय को छोड़कर तीन माह के भीतर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होनें बताया कि उक्त तालाब वर्षो से जलकुंभी से पट चुका था जिसके कारण लोगों को सुख दुख जैसे कार्यक्रमों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता तथा अब जल्द ही तालाब सौंदर्यीकरण हो जाने से आसपास के रहवासियों को निस्तारी की समस्या नही होगा तथा सौंदर्यीकरण से वातावरण भी अच्छा रहेगा।