CG में अनोखी शादी:शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन, ग्रामीणों समेत मेहमानों ने किया रक्तदान...कई लोगों ने नेत्रदान और देहदान की घोषणा भी की.. इस अनोखी पहल की तारीफ कर रहे लोग...

Unique wedding in CG: On the wedding day, the bride and groom, guests including villagers donated blood… Many people also announced eye donation and body donation.. People are praising this unique initiative…

CG में अनोखी शादी:शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन, ग्रामीणों समेत मेहमानों ने किया रक्तदान...कई लोगों ने नेत्रदान और देहदान की घोषणा भी की.. इस अनोखी पहल की तारीफ कर रहे लोग...
CG में अनोखी शादी:शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन, ग्रामीणों समेत मेहमानों ने किया रक्तदान...कई लोगों ने नेत्रदान और देहदान की घोषणा भी की.. इस अनोखी पहल की तारीफ कर रहे लोग...

छत्तीसगढ़ रायपुर धमतरी...जिले के कंडेल गांव में अनोखा शादी समारोह हुआ, जिसमें दूल्हा-दुल्हन, ग्रामीणों सहित मेहमानों ने शिविर लगाकर रक्तदान किया. कई लोगों ने नेत्रदान और देहदान का संकल्प भी लिया. इसकी जिले में काफी सराहना हो रही है...वैसे तो रक्तदान शिविर का आयोजन होते रहता है, लेकिन विवाह कार्यक्रम में रक्तदान, नेत्रदान और देहदान का आयोजन बहुत ही कम सुनने को मिलता है, लेकिन धमतरी जिले में साहू परिवार ने अनोखा पहल किया हैं उन्होंने बकायदा शादी के कार्ड में भी रक्तदान करने लोगों को प्रेरित किया. वहीं शिविर भी लगाया, जहां लोगों ने 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया....

 बता दें कि धमतरी से  30 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक गौरव ग्राम कंडेल की चर्चा अभी से नहीं बल्कि सन 1920 से है, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नहर सत्याग्रह में शामिल होने पहुंचे थे. तब से आज तक इस गांव की चर्चा हमेशा देश विदेश में होती रहती है. अब एक बार फिर इस गांव के साहू परिवार ने अनोखा आयोजन कर चर्चा में आ गए हैं. शादी समारोह में रिसेप्शन के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें दूल्हा दुल्हन समेत पहुंचे मेहमानों ने रक्तदान किया और नेत्रदान करने की घोषणा भी की. करीब 7 लोगों ने देहदान करने का संकल्प भी लिया है. शिविर में 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया....

 कंडेल गांव के साहू परिवार में विवाह संपन्न हुआ. दूल्हे मुकेश कुमार और दुल्हन नेहा साहू परिणय सूत्र में बंध गए हैं, लेकिन जो संदेश उन्होंने दिया है वह समाज में हमेशा याद रहेगा. बताया गया कि यह पहल दूल्हे के छोटे भाई शारदामणी साहू और रक्तदान एंबुलेंस ग्रुप के सहयोग से हुआ है.रक्तदान के प्रति जागरूक करना उनका मूल उद्देश्य है.उन्होंने बताया कि जिस तरह से विवाह में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं उसी प्रकार रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए...

 कई गांव और समाज में लोग रक्तदान के प्रति पिछड़े हुए...आज भी कई गांव और समाज में लोग रक्तदान के प्रति पिछड़े हुए हैं. इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने यह आयोजन किया है.500 से ज्यादा कार्ड छपवाए गए थे. कार्ड में रक्तदान महादान के स्लोगन भी लिखे गए थे. जीतेजी रक्तदान व मृत्यु के बाद अंग दान से बड़ा कोई दान नहीं, यह लाइन कार्ड के नीचे लिखे गए थे. शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान भी किया....

रक्तदान, नेत्रदान और देहदान शिविर का आयोजन कर एक मिसाल पेश किया...शादी का मौका मतलब खुशियों का अवसर, जिसमें लोग नाचते गाते हैं और मेहमानों के आवभगत का खास ख्याल रखते हैं. इन सबके बीच कंडेल के साहू परिवार ने रक्तदान, नेत्रदान और देहदान शिविर का आयोजन कर एक मिसाल पेश किया है. खास बात तो ये है कि दूल्हे ने खुद अपने दोनों भाइयों के साथ रक्तदान कर देहदान की घोषणा की.अपने और अपने रिश्तेदार और गांव वालों को भी प्रेरित किया. इस शादी को लोग दूसरों की जिंदगी बचाने वाली शादी बता रहे हैं.