सायकल चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

सायकल चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

थाना कवर्धा मे पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 115/2022 धारा 379 भादवि के मामले में दिनांक 03-04.02.2022 की रात्रि को किसी अज्ञात चोर द्वारा घर आंगन में खड़ी किये गये मोटर सायकल एचएफ डिलक्स सीजी 09 जेबी 3914 को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों पर थाना कवर्धा से विशेष टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा से प्राप्त फुटेज की तस्दीकी कर अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर जानकारी प्राप्त किया गया। सूचना तंत्र से प्राप्त जानकारी के आधार पर हरिश चौबे पिता जीवन चौबे उम्र 32 साल निवासी कुई थाना कुकदूर, केशरीलाल उर्फ सोनू चंद्रवंशी पिता शोभाराम चंद्रवंशी उम्र 21 साल निवासी परसवारा थाना पाण्डातराई, अनिल धुर्वे पिता गिरधारी लाल धुर्वे उम्र 20 साल निवासी कोयलारीकांपा थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम द्वारा कुछ मोटर सायकल बेचने के फिराक में घुमने की सूचना प्राप्त होने पर उक्त व्यक्तियों की पतासाजी कर घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़कर पुछताछ करने पर जिला कबीरधाम एवं जिला मुंगेली क्षेत्र में जाकर मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया गया तथा उनके कब्जे से 05 नग मोटर सायकल बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिसंगत् गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है।