आगामी विधानसभा चुनाव  को देखते हुए ग्राम मोहल्ला सभा अभियान के तहत बचेली वा किरंदुल  में "आप" कार्यकर्ताओ का बैठक, सभी पदाधिकारियों को दस दस गांव में सभा करने की जवाबदारी दी गई : समीर खान

आगामी विधानसभा चुनाव  को देखते हुए ग्राम मोहल्ला सभा अभियान के तहत बचेली वा किरंदुल  में
आगामी विधानसभा चुनाव  को देखते हुए ग्राम मोहल्ला सभा अभियान के तहत बचेली वा किरंदुल  में "आप" कार्यकर्ताओ का बैठक, सभी पदाधिकारियों को दस दस गांव में सभा करने की जवाबदारी दी गई : समीर खान

आम आदमी पार्टी का बैठक बचेली वा किरंदुल ब्लॉक में संपन्न हुआ, दंतेवाड़ा विधानसभा के सभी गांव मोहल्ला में सभा करेंगे आप के नेता ,लोगो को जागरूक करने के साथ संगठन को मजबूत बनाने बूथ तक पहुंचेंगे : समीर खान

 

दंतेवाड़ा। आगामी चुनाव 2023 को  लेकर आम आदमी पार्टी बहुत ही गंभीर हैं ,गुजरात चुनाव के बाद अगला  फोकस छत्तीसगढ़ हैं, इसलिए केंद्रीय टीम छत्तीसगढ़ के संगठन को लेकर बूथ तक कमेटी बनाने में जूट गई हैं ,आम आदमी पार्टी ने दंतेवाड़ा विधानसभा स्तरीय बैठक आज बचेली वा किरंदुल ब्लॉक में रखा गया,बैठक जिला प्रभारी समीर खान के उपस्थिति में कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया। 


आप नेता समीर खान ने बताया आज आम आदमी पार्टी दंतेवाड़ा विधानसभा के सक्रिय सदस्यो का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित बचेली वा किरंदुल ब्लॉक में रखा गया था ,सभी कार्यकर्ताओ को दस दस गांव मोहल्ले में जन सभा करने की जवाबदारी दिया गया हैं एवम सभी कार्यकर्ताओ को दिल्ली सरकार के अभूतपूर्व किए गए कार्यों की जानकारी दंतेवाड़ा के एक एक लोगो को पहुंचाने को कहा गया, सभी सदस्यो ने दस गांव मोहल्ले में गांव संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया ,25  मई से 25 जून तक अभियान को सफल बनाने एवम संगठन विस्तार किया जाना तय किया गया ,छत्तीसगढ़ के लोगो को भी दिल्ली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने आप कार्यकर्ता एवम जनता तैयार हैं लोग बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं छत्तीसगढ़ में ईमानदार सरकार बनाने के लिए जनता एकजुट हो चुकी हैं लोगो के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आप के नेता खड़े है लोग बदलाव चाह रहे हैं लोगो के पास इसबार मजबूत विकल्प हैं केजरीवाल माडल का डंका पूरी दुनिया में छा गया हैं लोगो को बस चुनाव का इंतजार हैं। 

आज के बैठक में दंतेवाड़ा विधानसभा आब्जर्वर सिब्तैन रज़ा खान जी, महिला जिला अध्यक्ष , लता नाग जी,  अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष  मो.अलाउद्दीन ,किरंदुल वर्ड प्रभारी राजा रेड्डी जी ,सुखविंदर सिंह जी,अनिल शर्मा जी,अब्दुल कलीम जी,तारिक अनवर जी, और अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।