CG पति-पत्नी और वो : चरित्र शंका के शक में पति ने कर दिया ये बड़ा कांड,फिर जो हुआ…फाँसी लगाकर खुद दे दी जान, दिल दहला देने वाली इस घटना की वजह जान हो जाएँगे हैरान…..
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है शराबी पति ने चरित्र शंका के शक में पहले पत्नी पर टांगिया से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतारा और फिर खुद भी फंदे पर लटककर जान दे दी। Suspicion of character suspicion, the husband did this big scandal




Suspicion of character suspicion, the husband did this big scandal
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है शराबी पति ने चरित्र शंका के शक में पहले पत्नी पर टांगिया से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतारा और फिर खुद भी फंदे पर लटककर जान दे दी। दिल को झकझोर देने वाली ये घटना कोटा थाना इलाके के मोहनपुर गाँव की बताई जा रही है। इधर घटना के बाद गाँव में सनसनी फैल गयी है।
जानकारी के मुताबिक कोटा इलाके के मोहनपुर निवासी कोमल बघेल पत्नी तितरी बाई के चरित्र को लेकर हमेशां शक करता था। जिसके चलते घर में पति,पत्नी के बीच आये दिन विवाद होता था। वहीं चरित्र शंका के शक में ही आरोपी पति कोमल बघेल ने पहले पत्नी के सर पर टांगी से वार किया जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद पति ने खुद भी फाँसी लगाकर जान दे दी।
इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को पीएम के लिये भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरु कर दी है।