CG:कैरियर की यात्रा सकारात्मक ऊर्जा से शुरू करें – डॉ हामिद सबसे कम उम्र का डिप्यूटी कलेक्टर बनना चाहता हूं क्या करूं?- छात्र शिवम साहू*




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:समाधान महाविद्यालय एवं समाधान आईटीआई में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ‘पीएससी यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? विषय पर संपन्न हुआ। इस कार्यशाला में डॉ. हामिद खान , पाथ आईएएस एकेडमी के संचालक मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। जिनके टीम के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में पिछले 5 सालों से सर्वाधिक डिप्यूटी कलेक्टर, डी एस पी और अन्य अधिकारियों का चयन सी जी पी एस सी में हुआ है। समाधान महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.अवधेश पटेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन करते हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया। डॉ. हामिद ने अपने वक्तव्य के शुरुआत में पूछा कि आप में से कौन-कौन शिक्षक, डॉक्टर इंजीनियर, आईएएस एवं आईपीएस बनना चाहते हैं? आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है, लेकिन हमें गलाकाट प्रतिस्पर्धा नहीं करना है, अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ मेहनत करनी है। उनका मेन मोटिव यह था कि आपने बस की यात्रा शुरू की है या फिर अभी भी केवल बस की टिकट कटवाने के बारे में सोच रहे हैं ।अब तक जिन विद्यार्थियों ने इस पर पूर्ण रूप से सोचा नहीं कि वे किस दिशा में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो फिर आज से ही प्रारंभ कर दीजिए। आईएएस या डिप्टी कलेक्टर की तैयारी के लिए शुद्ध 24 महीने का समय लगेगा| यदि आप मार्गदर्शन प्राप्त किए बिना कैरियर बनाने की सोचेंगे तो आपको यह पता नहीं चल पाएगा कि आपकी क्या गलती कर रहे है और समय भी काफी लगेगा। पीएससी एवं यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है- प्रारंभिक, लिखित एवं साक्षात्कार। परीक्षा को अच्छे मार्क्स के साथ निकालने के लिए 2 नियम बनाये-पहला ,बेसिक के लिए- एनसीईआरटी की बुक व कक्षा छठवीं से 12वीं तक की पुस्तक को पढ़िए। दूसरा, हर महीने के करेंट अफेयर्स, द हिंदुस्तान, डीडी न्यूज़ तथा ऑल इंडिया रेडियो एवं एफएम बोर्ड आदि को डाउनलोड करें व निरंतर उपयोग कीजिए। आप सभी के अंदर प्रतिभा है, पर तकनीक व ट्रिक्स नहीं है तो आप सफलता की उस मंजिल तक कैसे पहुंच पाएंगे। असंभव कुछ भी नहीं है बस उसे पाने के लिए सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। कार्यशाला से विद्यार्थी काफी उत्साहित एवं प्रसन्नचित हुए। विद्यार्थियों ने आई ए एस एकेडमी के डायरेक्टर डॉ.हामिद से काफी अच्छे प्रश्न पूछे- दसवीं पास छात्र शिवम साहू ने पूछा सबसे कम उम्र के डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए मुझे अगले पांच साल की कार्य योजना बताइए? साक्षात्कार में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं? इस कार्यक्रम में समर कैंप के लगभग 200 विद्यार्थी, महाविद्यालय के संचालक श्री अविनाश तिवारी, डॉ. अवधेश पटेल, प्रशासनिक अधिकारी श्री उमेश सिंह राजपूत, सुश्री संगीता अग्रवाल, श्रीमती पूजा सिन्हा, सुश्री स्वीटी मलिक, श्री अंशु दत्ता को-आडिनेटर एवं अन्य सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे।*