Chhattisgarh ASI सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड: जवानों को चकमा देकर चोरी आरोपी हुआ फरार,लापरवाह पुलिसकर्मी पर SP का एक्शन...

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। यहां शिमगा थाना में पुलिस की गिरफ्त से चोरी का आरोपी फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

Chhattisgarh ASI सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड: जवानों को चकमा देकर चोरी आरोपी हुआ फरार,लापरवाह पुलिसकर्मी पर SP का एक्शन...
Chhattisgarh ASI सहित 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड: जवानों को चकमा देकर चोरी आरोपी हुआ फरार,लापरवाह पुलिसकर्मी पर SP का एक्शन...

Chhattisgarh 5 policemen including  ASI suspended

बलौदाबाजार 29 अगस्त 2023। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। यहां शिमगा थाना में पुलिस की गिरफ्त से चोरी का आरोपी फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। उधर इस गंभीर लापरवाही पर एसएसपी दीपक कुमार झा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एक एएसआई सहित एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल का निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पूरा घटनाक्रम 27 अगस्त का बताया जा रहा है। शिमगा थाना क्षेत्र में हुए चोरी के एक मामले में पुलिस ने संदेही आरोपी को हिरासत में लिया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के लिए थाने लायी हुई थी। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर चोरी का सामान बरामद कर पाती, उससे पहले ही वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थाने से संदेही आरोपी के फरार होने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया।