Rahul Gandhi Visit CG : इस तारीख को छत्तीसगढ़ आ रहे राहुल गांधी, जानिए आने की खास वजह....
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का रायपुर दौरा फाइनल हो गया है। वे 2 सितंबर को रायपुर आ रहे हैं। राहुल गांधी रायपुर में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।




रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का रायपुर दौरा फाइनल हो गया है। वे 2 सितंबर को रायपुर आ रहे हैं। राहुल गांधी रायपुर में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस लाइन हैलीपैड पर मीडिया से चर्चा मेंं इसकी जानकारी दी।
पिछले साल फरवरी में आए थे राहुल गांधी
इससे पहले राहुल गांधी फरवरी 2022 में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे। यहां साइंस कॉलेज मैदान में उन्होंने आमसभा को संबोधित किया था। इस दौरान सरकार की राजीव गांधी भूमिहिन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत की गई थी। साथ ही प्रस्तावित अमर जवान ज्योति और सेवाग्राम की आधारशीला भी रखी गई थी।