विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत बकना कला में 33 - 11 के व्ही. ए. का विद्युत पॉवर सबस्टेशन लागत राशि 3 करोड़ 25 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया
33 / 11 K V in Gram Panchayat Baknakala under Lundra Assembly Constituency. A. Performed Bhumi Pujan for the construction works of Electric Power Substation (cost amount 3 crore 25 lakh)




अंबिकापुर / सरगुजा जहां क्षेत्रवासियों के द्वारा अपने वेशभूषा में जलसा गीत में नित्य कर स्वागत किया गया ततपश्चात बकनाकला मझापारा में ग्राम वासियों के साथ कठोरी पूजा में शामिल हुआ जहां ग्रामवासियों की मांग पर देवगुड़ी महादेव स्थल पर चबुतरा निर्माण की घोषणा किया, बकनाकला किसान पारा महाजन घर से मो.सकिर घर तक 1 किमी. मिट्टी मुरम सड़क मनरेगा से स्वीकृति एवं झूझ तालाब गहरीकरण व निर्मला घाट के लिए आश्वस्त किया
ग्राम पंचायत डकई के उपस्वास्थ्य केंद्र में PRCP के तहत निर्मित 6 बिस्तरीय अतिरिक्त कक्ष ( लागत राशि 9 लाख 14 हजार ) का लोकार्पण किया एवं उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया
उक्त कार्यक्रम में - हमारे साथ अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लुण्ड्रा मो.यूनुस अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री राजेश तिवारी, लवकेश यादव, जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच, bmo डॉ. इमरान जी, विद्युत विभाग के अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।