3 तारीख को कवर्धा झंडा विवाद में जेल गए 59 हिंदूवादी नेताओं के जमानत से लौटने पर... गांव गांव में हुआ स्वागत

3 तारीख को कवर्धा झंडा विवाद में जेल गए 59 हिंदूवादी नेताओं के जमानत से लौटने पर... गांव गांव में हुआ स्वागत

कवर्धा, 3 तारीख को कवर्धा झंडा विवाद में जेल गए 59 हिंदूवादी नेताओं के जमानत से लौटने पर 23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 11:00 बजे,केंद्रीय जेल दुर्ग से रिहा किया गये रिहाई के बाद 15 से 20 गाड़ियों के काफिले से कवर्धा की ओर रवाना हुए जहां गांव गांव में इन हिंदूवादी नेताओं का भव्य ढोल,नगाड़े,ताशे और आतिशबाजी के साथ हजारों की संख्या में लोग स्वागत करते हुए नजर आए। विशेष स्वागत पंडरिया नगर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में हुआ जहां हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे होकर इनका इंतजार कर रहे थे व उनके आने के बाद फूल,दीप,माला,घंटी,शंख बजाकर हिंदू सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार स्वागत  किया गया पंडरिया नगर के अंदर रैली निकालने को लेकर पंडरिया पुलिस व प्रशासन ने मना कर दिया उसके बाद शांति पूर्वक देवी दर्शन कर सभी हिंदूवादी नेता अपने-अपने घरों की ओर चले गए।