पात्र, अपात्र आवेदनों की सूची जारी

पात्र, अपात्र आवेदनों की सूची जारी

 

 

कवर्धा, 08 दिसम्बर 2021। कबीरधाम जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 8 सिंबतर को जारी संविदा भर्ती विज्ञापन में समस्त रिक्त पदों पर संविदा भर्ती करने 8 दिसंबर को पात्र, अपात्र आवेदनों की सूची जारी किया गया है, जिसे जिले के वेबसाईट में देखा जा सकता है एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नोटिस बोर्ड में चस्पा कर कर दिया गया है। उक्त जारी पात्र, अपात्र सूची में किसी भी अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति करना हो तो 15 दिसंबर को सांय 5 बजे तक वेबसाईट में दिये निर्धारित प्ररूप में सीधे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि पश्चात किया गया कोई भी दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगा।