विशालकाय सेमल का पेड़ चढ़ गया लकड़ी तस्कर के हाथों

विशालकाय सेमल का पेड़ चढ़ गया लकड़ी तस्कर के हाथों
विशालकाय सेमल का पेड़ चढ़ गया लकड़ी तस्कर के हाथों

 

नया भारत:–सरगुजा जिले में इन दिनों पेड़ को बचाए रखने हेतु राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संस्थाओं के द्वारा विशेष प्रयास कर पेड़ों को संरक्षित रखने का उपाय किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एक विशालकाय सेमल का पेड़ को काटकर बेचने में लगे हुए हैं मामला ग्राम पंचायत मुटकी के पंचायत भवन के पास एक विशालकाय सेमल का पेड़ था जिसमें मधुमक्खियों के छत्ते होने के कारण उसी मैदान पर स्थित प्राथमिक शाला भवन भी है जहां छोटे-छोटे बच्चे और ध्यान अध्यापन कार्य करते हैं वही उस विशालकाय सेमल का पेड़ में मधुमक्खियों के छत्ते होने के कारण उनको विगत दिन ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर विशालकाय पेड़ को काटने की बात कही गई जिसका विगत दिन मिली जानकारी अनुसार पंचायत के द्वारा कटवाया भी गया लेकिन बिना निविदा जारी किए हैं उनको जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के द्वारा बेचने का मामला सामने आया वही ग्राम पंचायत निवासी मोनू के द्वारा बताया गया कि यह पेड़ को उनके परदादा जब उस जगह पर उनका घर था उस समय लगाया गया था जिसको विगत दिन कटवाए जाने के बाद सरपंच के द्वारा आस पास के ही लकड़ी तस्कर को बेच दिया गया है जिससे ग्राम वासियों के द्वारा जांच कर बेचने वाले के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

 

वही वन विकास निगम के डिप्टी रेंजर डीके नेताम के द्वारा बताया गया कि जानकारी मुझे प्राप्त हुई है यदि लकड़ी का परिवहन करते हुए पाए जाएंगे तो उसके ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी मामला राजस्व भूमि का है इसलिए जब तक हमें राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी सुपुर्द नहीं करेंगे तो उस पेड़ को हम अपने कब्जे में नहीं ले सकते।

 

वही इस संबंध में सचिव अनिल सिंह के द्वारा बताया गया कि उक्त पेड़ में मधुमक्खियों के छत्ते होने के कारण विगत दिन ग्राम सभा प्रस्ताव पारित किया गया तथा पेड़ को कटवाया गया था लेकिन आगे कौन बेचाहै इसके बारे में मुझे जानकारी प्राप्त नहीं हुई है

 

 

इस संबंध में तहसीलदार गरिमा ठाकुर के द्वारा बताया गया कि राजस्व भूमि पर स्थित पेड़ों को यदि कटवाया गया है तो पंचनामा बनाकर कटे हुए पेड़ को वन विभाग का होगा यदि तो वन विभाग को सुपुर्द कर दी जाएगी यदि वह पट्टे की भूमि होगा तो उन्हें पट्टा धारक को दे दिया जाएगा।