रायपुरा,भाठागांव,महामाया पारा,संजय नगर, संतोषी नगर, प्रोफेसर कालोनी,अश्वनी नगर, तेलीबांधा,शंकर नगर,खम्हारडीह, शक्ति नगर, गांधीनगर,अमन नगर, तात्यापारा,रामकुंड, अमलीडीह,सुन्दर नगर एवं डंगनिया में छ.ग.मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया

रायपुरा,भाठागांव,महामाया पारा,संजय नगर, संतोषी नगर, प्रोफेसर कालोनी,अश्वनी नगर, तेलीबांधा,शंकर नगर,खम्हारडीह, शक्ति नगर, गांधीनगर,अमन नगर, तात्यापारा,रामकुंड, अमलीडीह,सुन्दर नगर एवं डंगनिया में छ.ग.मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया

रायपुर। जागरूकता अभियान के लिए जागरूकता रथ को सक्रिय भागीदारी निभाते हुए जगेश्वर प्रसाद वर्मा ने सभी वार्डों में वार्ड प्रमुखों से मिलकर प्रचार सामग्री का वितरण किया।

आज अभियान में महामंत्री ललित बघेल जी,अंकेक्षक सी.ए.महेन्द्र कश्यप जी ,डां. मीरा बघेल जी , बिष्णु बघेल जी,आशु चन्द्रवंशी जी एवं डंगनिया वार्ड प्रमुख बृजराज सिंह वर्मा जी समापन अवसर पर विशेष रुप से उपस्थित रहे।