*कलेक्टर की पहल जनसंवाद से ग्रामीणों के समस्याओं का तो रहा है निदान.....*

संदीप दुबे

*कलेक्टर की पहल जनसंवाद से ग्रामीणों के समस्याओं का तो रहा है निदान.....*

लंबे अरसे के बाद आज ग्राम जमड़ी में नया ट्रांसफार्मर ग्रामवासीयों के मांग पर लगाया गया । बता दे लंबे अरसे से जमड़ी के ग्रामवासी लो वोल्टेज से जूझ रहे थे जिसको ग्राम के ही   
समवर्तक कुमार चौबे द्वारा कलेक्टर सूरजपुर के अभियान जनसंवाद में लगाये आवेदन में सुनवाई हुआ जिसमें कलेक्टर के त्वरित कार्यवाही करने से आज ग्रामीणों को लो वोल्टेज से निजात मिल गया .. बार बार आवेदन निवेदन करने से भी जो कार्य नई हो पाया वो जिले के कलेक्टर जनसंवाद में एक आवेदन से तत्काल समस्याओं का समाधान हुआ । जिससे ग्रामवासी बहुत खुश है और सभी ने कलेक्टर गौरव सिंह को धन्यवाद करते हुए उनके कार्यशैली को जनता के हित मे बताया ।
आवेदन देने से पहले शायद ग्रामीणों को यह एहसास नही था कि आवेदन पे इतनी जल्दी कार्यवाही होगी कार्यवाही ही नई आज ट्रांसफार्मर लग गया ट्रांसफार्मर लगते देख ग्रामीणों के चेहरे में खुसी की लहर दौड़ गयी जहां लंबे समय लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्राम जमड़ी के ग्रामीणों के द्वारा कई बार आवेदन निवेदन किया गया लेकिन अधिकारियों ने एक बार भी नहीं सुनी।